Narendra Modi In Nashik: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासिक में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, “आज ओबीसी समाज का व्यक्ति तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बना है और कांग्रेस इस सच्चाई को स्वीकार नहीं कर पा रही है. कांग्रेस की नींद उड़ गई है की कोई ओबीसी समाज का व्यक्ति प्रधानमंत्री कैसे बन गया इसलिए वह अपना गुस्सा ओबीसी पर निकाल रहे हैं.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाला साहब को याद करते हुए कहा, "देश और महाराष्ट्र की राजनीति में बाला साहब ठाकरे का योगदान अतुलनीय है लेकिन कांग्रेस नेताओं के मुंह से बाला साहब ठाकरे की प्रशंसा में एक शब्द नहीं निकलता है. मैं महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस के दोस्तों को ये चुनौती देता हूं कि वो कांग्रेस के नेताओं से बाला साहब ठाकरे की और उनकी विचारधारा की प्रशंसा करवाकर दिखाएं."
उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने कभी मराठी भाषा को अभिजात भाषा का दर्जा नहीं मिलने दिया. कांग्रेस के लोग वीर सावरकर को गाली देते हैं. महाराष्ट्र की धरती पर आकर वीर सावरकर का अपमान करते हैं. महाअघाड़ी लड़की बहन योजना के खिलाफ है, वे इस योजना को रोकने के लिए कोर्ट गए थे. महाअघाड़ी के लोग देश को पीछे छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. वहीं, कांग्रेस दलित विरोधी है इसने कभी भी दलितों को उसका हक़ नहीं मिलने दिया."
‘संविधान के खाली पन्नों वाली किताब लिए फिरते हैं कांग्रेस के नेता’
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि इनके नेता दिखावे के लिए संविधान के खाली पन्नों वाली किताब लिए फिरते हैं, यह सभी संविधान विरोधी हैं. कांग्रेस और इसके साथियों को न बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की परवाह है, न कोर्ट की और न ही देश की भावना की. ये सिर्फ दिखावे के लिए जेब में संविधान की किताब लेकर घूमते हैं. ये कांग्रेस वाले ऐसे हैं, जिन्होंने 75 साल तक जम्मू-कश्मीर में बाबा साहेब के संविधान को लागू नहीं होने दिया. कांग्रेस और अघाड़ी वाले लोग देश को पीछे करने का, देश को कमजोर करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. इन लोगों ने डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में देश को पीछे करने के लिए क्या कुछ नहीं किया.
'कांग्रेस ने कश्मीर में साजिशें शुरू कर दीं'
प्रधानमंत्री ने कश्मीर विधानसभा में हुई गहमागहमी को लेकर कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन को जैसे ही जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का मौका मिला, उन्होंने कश्मीर के खिलाफ अपनी साजिशें शुरू कर दी हैं. कांग्रेस गठबंधन ने वहां फिर से अनुच्छेद 370 को लागू करने का प्रस्ताव पारित किया. क्या देश यह स्वीकार करेगा? जब बीजेपी के विधायकों ने जी-जान से इसका विरोध किया तो उन्हें उठाकर विधानसभा से बाहर कर दिया गया. कांग्रेस और उसके गठबंधन की सच्चाई पूरे देश को समझनी होगी.
यह भी पढ़ेंः 'शहादत के बाद भेदभाव क्यों?', नासिक में अग्निवीरों के बलिदान पर राहुल गांधी ने PM मोदी से पूछा सवाल