Australia vs Pakistan 2nd ODI: पाकिस्तान के कप्तान और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने शुक्रवार (8 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में दूसरे वनडे मैच के दौरान अनोखा रिक़ॉर्ड बना दिया। रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, एरॉन हार्डी, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क का कैच लपका औऱ इसके साथ ही उन्होंने एक वनडे पारी में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
रिजवान ने इस पारी के दौरान कुल छह कैच लपके। इससे पहले बतौर विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट (4 बार), एलेक स्टीवर्ट, मार्क बाउचर, मैट प्रायर, जोस बटलर, मैथ्यू क्रॉस, सरफराज अहमद, क्विंटन डी कॉक ने एक वनडे पारी में छह कैचलेने का कारनामा किया था।
इसके अलावा वह दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बने हैं, जिन्होंने विदेशी सरजमीं पर एक वनडे पारी में छह कैच लिए हैं। उनसे पहले यह एडम गिलक्रिस्ट ने किया था, वो भी तीन बार। रिजवान ने पारी के 33वें ओवर में एडम जाम्पा का कैच भी छोड़ा, वरना वह दुनिया के पहले विकेटकीपर बन जाते, जिन्होंने एक वनडे पारी में सात कैच पकड़े हों।
Most catches in away ODI innings 6 - Adam Gilchrist v SA, 2000 6 - Adam Gilchrist v SL, 2004 6 - Adam Gilchrist v IND, 2007 6 - Mohammad Rizwan v AUS, today#AUSvPAK
mdash; Kausthub Gudipati (@kaustats) November 8, 2024गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 35 ओवर में 163 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 26.3 ओवर में 1 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पाकिस्तान के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए सईम अयूब ने 71 गेंदों में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली। वहीं अब्दुल्ला शफीक ने 69 गेंदों में नाबाद 64 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके औऱ तीन छक्के जड़े। दोनों ने पहले विकेट के लिए 137 रनों की तूफानी साझेदारी की।