खराब Cibil Score के कारण अप्लाई करने पर भी नहीं मिल रहा क्रेडिट कार्ड, तो काम आएगा ये वाला जुगाड़
et November 08, 2024 10:42 PM
क्रेडिट का कंपनियों द्वारा क्रेडिट कार्ड जारी करने से पहले कई बातों पर ध्यान दिया जाता है. क्रेडिट कार्ड भी एक प्रकार का कर्ज ही होता है. इसके माध्यम से किये गए पैसों को चुकाने के लिए बिना ब्याज का ग्रेस पीरियड मिल जाता है.क्रेडिट कार्ड आजकल बहुत ही आसानी से मिल जाता है, लेकिन जब ग्राहक का सिबिल स्कोर खराब हो तो उन्हें आसानी से क्रेडिट कार्ड देने से कंपनियां बचती है. क्योंकि ऐसे ग्राहकों के लिए बैंकों को उनके डिफॉल्टर होने का डर रहता है. सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड आएगा कामयदि आपको भी खराब सिबिल स्कोर के कारण क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है तो आप सिक्‍योर्ड क्रेडिट ले सकते हैं. बैंक इसके आवेदन को जल्दी अप्रूव कर देते हैं.इस कार्ड के बदले कोलैटरल जमा रखना होता है. इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को उनकी एफडी के बदले दिए जाते हैं. जिसका मतलब है कि जिस बैंक से आप सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं वहां पहले एफडी करनी होगी. इन कार्ड्स पर सामान्य क्रेडिट कार्ड्स के जैसे ऑफर्स, डिस्काउंट, रिवॉर्ड्स का लाभ नहीं मिलता. सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड के लाभ· इस क्रेडिट कार्ड के जरिये सिबिल स्कोर को बेहतर बनाया जा सकता है. ताकि भविष्य में आपको आसानी से लोन या क्रेडिट कार्ड मिल सके.· जितने ज्यादा अमाउंट की एफडी होगी उतनी ही ज्यादा आपके कार्ड की लिमिट होगी.· इन क्रेडिट कार्ड में रेग्‍युलर क्रेडिट कार्ड की तुलना कम ब्याज दर होती है.· ये क्रेडिट कार्ड बहुत आसानी से मिल जाते हैं. जिसके लिए आय का प्रूफ देने की जरूरत नहीं होती.कितनी होती है लिमिटइन क्रेडिट कार्ड की लिमिट एफडी के निवेश से 85 फीसदी तक की हो सकती है. जब तक बैंक में एफडी रहती है तब तक ग्राहक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकता है.बिलों के भुगतान नहीं होने पर क्या होगा?यदि किसी कारण से सिक्‍योर्ड क्रेडिट कार्ड के ग्राहक अपने बिलों का भुगतान नहीं करते हैं तो उनकी एफडी से पैसा वसूला जाता है.
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.