क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी 20 मैच शुक्रवार 8 नवंबर को डरबन में खेला जाना है। अब से कुछ देर के बाद मुकाबले में टॉस हो जाएगा। लेकिन इस मैच पर बारिश का संकट मंडरा रहा है। डरबन के मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में मौसम फैंस का मजा किरकिरा कर सकता है, जिसमें ऐसी उम्मीद है कि मुकाबले के दौरान बारिश का खलल पड़ने की वजह से खेल को रोके जाने से लेकर रद्द हो सकता है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने जा रहे पहले टी 20 मैच के मौसम की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के समय के हिसाब से यह शाम 5 बजे से और भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से शुरू होगा। इस समय बारिश की संभावना 46 फीसदी है। इसके बाद ये 50 फीसदी अधिक हो जाएगा जो रात 9 बजे तक लगभग इतने प्रतिशत तक रहने की उम्मीद है।
ऐसे में मैच के दौरान बारिश का खलल पड़ने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। तापमान यहां 20 से 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। बारिश की वजह से मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को नुकसान होगा। भारतीय टीम जीत के लय में हैं और वह दमदार प्रदर्शन करने का बेताब है।
दक्षिण अफ्रीका भी चार टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आगाज जीत के साथ ही करना चाहेगी। बता दें कि भारत की टीम में युवा खिलाड़ी शामिल है। सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम अभी से 2026 में होने वाले टी 20 विश्व कप की तैयारी में जुटी हुई है।