भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इंडी गठबंधन पर लगाया बड़ा आरोप
अंबा प्रसाद वेलफेयर फाउंडेशन से मनी लॉन्ड्रिंग होने की संभावना
रामगढ़, 8 नवंबर . त्योहार खत्म हुए तो झारखंड विधानसभा का चुनाव अपनी रफ्तार पकड़ने लगा है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव शुक्रवार को रामगढ़ पहुंचे, तो उन्होंने सीधे झारखंड सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनके अन्य मंत्री और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने चुनाव आयोग को ही झूठी जानकारी शपथ पत्र में दे दी है. लेकिन इस बार के चुनावी रण में इस धोखेबाज सरकार की हार तय हो गई है. पटेल चौक स्थित भाजपा के मुख्य चुनावी कार्यालय में भाजपा और आजसू ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर इंडि बंधन पर पड़ा आरोप लगाया. प्रतुल शाह देव ने कहा कि पहले तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी कई संपत्तियां और आयु के बारे में शपथ पत्र में गलत जानकारी दी. उनके देखा देखी अनेक मंत्री और विधायकों का शपथ पत्र भी जांच के दायरे में आ गया है.
अंबा प्रसाद ने नहीं दी कई जरूरी जानकारी
बड़कागांव की विधायक अम्बा प्रसाद ने ‘अंबा प्रसाद वेलफेयर फाउंडेशन’ का जिक्र ही नहीं किया है. जिस तरह उन्होंने जानकारी छुपी है उसे ऐसा लगता है कि उन्होंने इस फेडरेशन के बैनर तले मनी लांड्रिंग की है. इसके अलावा लेटर हेड में हज़ारीबाग़ स्थित हुरहुरू आवास का जिक्र नहीं किया. वह स्थायी पता अपने पैतृक घर ग्राम पहरा, केरेडारी, जिला हज़ारीबाग़ बताई है. लेकिन स्थायी पता में घर,जमीन का विवरण और उसका कीमत नहीं बताई है. जबकि ये उनका पैतृक घर है. जानकारी के मुताबिक पैतृक संपत्ति का बंटवारा भी नहीं हुआ है. फिर उन्होंने अपने हिस्से को क्यों छुपाया.
बैंक खातों के डिटेल में भी है लोचा
प्रतुल शाह देव ने कहा कि अम्बा प्रसाद के तीन बैंक खातों में खाता नंबर……4390में 24.00 लाख रुपए, खाता नंबर ……..5937 में 0.25 लाख रुपया,खाता नंबर .……..4041 में 4.18 लाख रुपया यानी कुल 28 लाख 43 हजार प्रवर्तन निदेशालय ने फ्रिज किया है. लेकिन शपथ पत्र में तीन बैंक खातों में लगभग 32 लाख रुपया बताया है. विधायक को बताना चाहिए कि जब एक बार किसी एजेंसी ने अकाउंट फ्रीज कर लिया तो फिर वह उसे अपने अकाउंट में किस तरह दिखा रही हैं .और यह चार लाख का अंतर भी उन्हें स्पष्ट करना चाहिए.
बड़कागांव में विधायक के खिलाफ जनता लड़ रही चुनाव : विजय साहू
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आजसू के प्रदेश सचिव विजय साहू ने कहा कि बड़कागांव में विधायक अंबा के खिलाफ जनता चुनाव लड़ रही है. पिछले 5 सालों में अंबा प्रसाद ने जनता का शोषण किया है. सरकार ने बालू बंद कर पूरे विकास कार्य को ठप कर दिया. उनकी सारी सरकारी एजेंसी बालू और पत्थर की गाड़ियां गिनने में लग गई. 15 साल से इस सीट पर एक ही परिवार का कब्जा इस बार मुक्त होने वाला है. जनता ने खुद सोशल मीडिया पर विधायक का विरोध करना शुरू कर दिया है.
—————
/ अमितेश प्रकाश