पटना ( अ सं ) । छठ महापर्व पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ के मद्देनजर राज्य व केंद्र सरकार की एजेंसियों का सहयोग सराहनीय रहा । दो दिवसीय छठ महापर्व शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया । इस अवसर पर एसएसबी ने मेडिकल कैंप लगाया एवं श्रद्धालुओं का निःशुल्क उपचार के साथ मुफ्त में दवाएं दी गयी ।
पटना में अपार भीड़ को देखते एसएसबी के महानिरीक्षक नैयर हसनैन खां के निर्देश पर गंगा नदी में विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सहयोग हेतु एसएसबी के टीम को गश्ती के लिए लगाया गया था । राहत व बचाव कार्य में लगे एसएसबी टीम का निरीक्षण एन एच खां ने किया एवं श्रद्धालुओं के सुरक्षा व सहयोग से संबंधित दिशानिर्देश दिये । जानकारी के अनुसार एसएसबी की टीम ज्यूडीशियल अकादमी घाट , राजा घाट , गाय घाट , भद्र घाट , तथा महावीर घाट पर तैनात था एवं गंगा नदी में गस्ती कर रहा था ।
एसएसबी महानिरीक्षक नैयर हसनैन खां के निर्देश पर पटना के भद्र घाट पर मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ज़रूरतमंद श्रद्धालुओं का निःशुल्क उपचार किया गया एवं मुफ्त में दवाएं दी गयी । इस अवसर पर डीआईजी ( चिकित्सा) डा अभय प्रकाश, कमांडेंट सुवर्णा सजवान , कमांडेंट ( चिकित्सा) डा निशिकांत, उप कमांडेंट गौतम सागर सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं सैकड़ों एसएसबी जवान शामिल थे ।
छठ महापर्व पर आईजी गरिमा मलिक, पटना ज़िलाधिकारी डा चंद्रशेखर सिंह एसएसपी राजीव मिश्रा , आयुक्त नगर निगम, सभी सिटी एसपी , एसडीओ, डीएसपी लगातार घाटों का निरीक्षण करते रहे । स्थानीय समाजसेवी ने भी भरपूर सहयोग दिया है । पटना स्थित गंगा घाटों पर सजावट श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही थी , सभी श्रद्धालु अपने मोबाइल से तस्वीर लें छठ महापर्व में उपस्थिति दर्ज कर रहें थे एवं छठी मइया से सुख समृद्धि की कामना किए ।