एक तरफ जोरों-शोरों से चर्चा है कि ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) बड़ी-बड़ी फिल्मों पर भारी पड़ सकती है. फिल्म में एक्शन है, अजय देवगन (Ajay Devgn) की बाजीराव सिंघम बनकर 10 साल बाद वापसी हो रही है. और तो और इस बार फिल्म की कहानी का कनेक्शन सीधा रामायण से भी है. ऐसे में मेकर्स से लेकर फैन्स तक इस बात की उम्मीद लगाए बैठे हैं कि ‘सिंघम अगेन’ को हिट होने से कोई नहीं रोक पाएगा. लेकिन इन सभी चीज़ों के बीच जो नुकसान अजय देवगन का हुआ है, उसपर तो किसी ने गौर ही नहीं किया.
आज कल की फिल्मों में ये ट्रेंड चल रहा है कि बड़े-बड़े स्टार्स के कैमियो एड करके उनके फैन बेस को भी अपनी ओर खींचा जाए. जैसे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘पठान’ में सलमान खान (Salman Khan) के कैमियो ने खूब तारीफ लूटी थी. हालांकि उस 1000 करोड़ी फिल्म में सलमान खान का ‘टाइगर’ वाला अंदाज देख, सभी का ये कहना था कि एक सीन पूरी फिल्म की जान था. यानी पूरी फिल्म में मेहनत करने वाले शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण से ज्यादा चर्चे सलमान के कैमियो के हुए थे.
कुछ ऐसा ही अजय देवगन के साथ भी हो रहा है. फिल्म के लीड हीरो कौन हैं – अजय देवगन. ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी किसकी है – अजय देवगन की. फिल्म में ज्यादा चर्चे किसके होने चाहिए – अजय देवगन के. लेकिन ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. दरअसल ‘सिंघम अगेन’ में 4-4 एक्टर के कैमियो को जोड़ा गया है. एक तो पहले से ही फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर और अर्जुन कपूर. ऊपर से इसमें अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण का कैमियो. फिल्म की कहानी और अजय देवगन को छोड़ लोग हर तरफ इन चारों सितारों के कैमियो की चर्चा कर रहे हैं.
यानी जो ‘सिंघम अगेन’ अजय देवगन की फिल्म थी, वो अब बस उनकी नहीं रही है. बल्कि अब वो रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ की भी फिल्म है. देखा जाए तो कहने को इन स्टार्स के कैमियो है, लेकिन रोहित शेट्टी ने चारों को फिल्म में ठीक-ठाक रोल दिया है. यानी सिर्फ यही नहीं कहा जा सकता है कि ये सितारे दिखे और चले गए. अक्षय कुमार के अलावा बाकी तीनों स्टार्स को कहानी का अलग-अलग हिस्सा भी दिया गया है.