लॉरेंस गैंग के शूटर्स को लेकर हुआ ऐसा खुलासा कि उड़ जाएंगे होश! जेल में बैठ अमेरिका-रूस तक फैला रहा आतंक
एबीपी लाइव November 10, 2024 07:12 PM

Lawrence Bishnoi News: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी देने को लेकर लॉरेंस बिश्नोई को नाम एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बीच एनआईए की जांच में लॉरेंस गैंग के शूटर्स को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है. एनआईए जांच में पता चला है कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर टारगेट लॉक होता है और फिर मौका मिलते ही उसे खत्म कर दिया जाता है. लोरेंस के एक इशारे पर खूनी खेल खेलने वाले खतरनाक लोग पूरे देश में फैले हुए हैं.

सोशल मीडिया से हुआ लॉरेंस के आतंक का प्रचार

कुछ महीने पहले एनआईए की छानबीन में यह खुलासा हुआ था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग में 700 से ज्यादा शूटर्स हैं, जिसमें 300 शूटर्स पंजाब हरियाणा राजस्थान और आसपास के इलाकों से ही हैं. बाकी बचे 400 शूटर्स मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र तक फैले हुए हैं.  जांच एजेंसी ने यह भी खुलासा किया था कि लॉरेंस गैंग में शामिल सभी शॉर्प शूटर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब के जरीये गैंग के संपर्क में रहते हैं. सोशल मीडिया के जरीए ही इन शॉर्प शूटर्स ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा में बैठे उसके खास दोस्त गोल्डी बराड़ का खूब प्रचार किया और उनके नाम की दहशत कायम की. 

पहले पंजाब तक ही सीमित था लॉरेंस का गैंग

एनआईए के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई का गैंग पहले पंजाब तक ही सीमित था. खुद को सलमान खान का जाने दुश्मन बताने वाले लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का नेटवर्क अब कई राज्यों में फैल चुका है. लॉरेंस ने कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर हरियाणा दिल्ली और राजस्थान के गैंग से गठजोड़ किया और बड़ा गैंग बनाया. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गैंग अब पूरे नॉर्थ इंडिया में पंजाब उत्तर प्रदेश हरियाणा महाराष्ट्र दिल्ली राजस्थान और झारखंड तक फैल चुका है .

अमेरिका-रूस तक फैला है गैंग

भारत से बाहर यह गैंग अब यूएसए, अजरबैजान, पुर्तगाल, कनाडा, यूएई और रूस तक फैल चुका है. लोरेंस बिश्नोई सोशल मीडिया और अपने गैंग के गुर्गों के जरिए नौजवानों से संपर्क करता है. इनकी नजर जेल आने वाले कैदियों पर भी होती है. छानबीन में पता चला कि लॉरेंस गैंग ने कई नौजवानों को कनाडा या उनकी मनचाहे देश में शिफ्ट करवाने का लालच देकर अपने जाल में फंसाया है. कनाडा में लॉरेंस गैंग की पकड़ मजबूत होती जा रही है.

गैंग के सदस्य का बंटा है क्षेत्र

कनाडा में गोल्डी बराड़ तो पाकिस्तान में हरविंदर सिंह उसका खास आदमी है. यही नहीं लॉरेंस ने अलग इलाकों के लिए मैनेजर की तरह लोगों को फिक्स कर रखा है. लॉरेंस के खास गोल्डी बराड़ पर कनाडा के अलावा पंजाब और दिल्ली में गैंग को संभालने की जिम्मेदारी है, जबकि यूएसए में रोहित गोदारा गैंग का काम देखता है. रोहित गोदारा राजस्थान, मध्य प्रदेश में भी गैंग का काम संभालता है.

लॉरेंस का तीसरा खास आदमी अनमोल बिश्नोई है, जो पुर्तगाल और यूएसए में गैंग को ऑपरेट करता है. साथ ही वह दिल्ली एनसीआर, महाराष्ट्र, बिहार और पश्चिम बंगाल का काम भी देखता है. लोरेंस का चौथा स्ट्रंग मैन काला जठरी है. काला जठरी हरियाणा और उत्तराखंड में गैंग को संभालता है. सात समंदर पार से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले गैंग की पूरी कमान अब भी लॉरेंस बिश्नोई के ही हाथ में है. साबरमती जेल में बंद लॉरेंस को हर रिपोर्ट मिल जाती है.

: 'वीर सावरकर के बारे में दो शब्द बोलकर दिखाएं', राहुल गांधी को अमित शाह ने दी चुनौती

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.