BJP Manifesto for Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. यह घोषणा पत्र केंद्रीय मंत्री अमित शाह, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और पीयूष गोयल की मौजूदगी में जारी किया गया है. इस बीच कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि कर्नाटक और तेलंगाना में हमने जो-जो दिया है, बीजेपी ने उसे कॉपी कर लिया है.
'बीजेपी ने कांग्रेस की एक्टिव स्कीम से घोषणा पत्र किया कॉपी'
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा "बीजेपी ने कांग्रेस की एक्टिव स्कीम से कॉपी कर लिया है. इन्होंने तो अपने घोषणा पत्र में लाडली बहन योजना तक कॉपी किया है. हमने विश्व की सबसे बड़ी योजना मनरेगा दिया है. बीजेपी को लगता है कि हर व्यक्ति को घास खिला सकते हैं ऐसा नहीं होगा, यह लोग झूठ बोलते है. जब सत्ता सुशासन के हाथ में होती है तो रुपए की कमी नहीं होती, हमने बीमा, मनरेगा और फूड सिक्योरिटी करके दिखाया. हमने तो कहीं कर्ज नहीं बढ़ाया है, क्योंकि हमें काम करने आता है.
'महाराष्ट्र में है चुराई हुई सरकार'
सिंघवी ने कहा "हम फालतू चीजों पर खर्च नहीं करते हैं कि आज बनाया फिर छोड़ दिया और कल गिर जाए. हम बुलेट ट्रेन में पैसे नहीं डालते. आघाड़ी अपना काम कर रही है, हम अपने पुराने ट्रैक रिकॉर्ड पर चलने वाले हैं . हम झूठे नैरेटिव का जवाब नहीं देते है. यह चुराई हुई सरकार है, इनको खामियाजा भुगतना पड़ेगा. हिंदू मुस्लिम के अलावा इनको कुछ आता ही नहीं है, हम इसमें पड़ना ही नहीं चाहते .
उन्होंने कहा कि किसी ने कोई खत लिखा तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम उसको अपने मेनिफेस्टो में जोड़ रहे है, हम सबके लिए काम करेंगे सबसे पहले जनगणना करेंगे.हजारों लोग ऐसे बहुत याचिका देते हैं, सबसे पीड़ित समुदाय के लिए काम करेंगे. वहीं, TISS रिपोर्ट पर उन्होंने कहा, "यह सबको डराने- धमकाने का काम करते हैं. फिर कहते हैं एक रहो सेफ रहे हो.यह सब काम बीजेपी चालाकी से करती है. उनके लेवल पर उनकी बात नहीं करनी है.