लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क, साड़ी सिंपल हो या डिजाइनर, एक चीज जिसपर साड़ी का लुक काफी डिपेंड करता है वो है उसका ब्लाउज पीस। यानी ब्लाउज अगर बेहतरीन ढंग से सिलवाया जाए तो सस्ती से सस्ती साड़ी भी बिल्कुल डिजाइनर लग सकती हैं। वहीं एक बोरिंग आउट ऑफ ट्रेंड ब्लाउज डिजाइन एक अच्छी साड़ी का लुक भी खराब कर सकता है। ऐसे में आप भी अपनी साड़ी के लिए कोई ट्रेंडी सा ब्लाउज डिजाइन खोज रही हैं, तो यहां दिए गए डिजाइन में से कोई एक सिलेक्ट कर सकती हैं। ये सभी डिजाइन एक से बढ़कर एक फैशनेबल हैं।
स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन
अपनी साड़ी को और ज्यादा फैशनेबल और ट्रेंडी लुक देने के लिए आप ये बैकलेस डोरी और टसल्स वाला ब्लाउज डिजाइन भी स्टिच करा सकती हैं। ये भी देखने में काफी यूनिक और स्टाइलिश लगता है। अगर आपकी साड़ी किसी लाइट फैब्रिक की है, तब तो यह और भी ज्यादा खूबसूरत लगने वाला है।
बैकलेस ब्लाउज डिजाइन
बैकलेस ब्लाउज हमेशा ही काफी ट्रेंडी लगता है। हालांकि इसमें भी कई चीजें एड कर के लुक को और एन्हांस किया जा सकता है। इस डिजाइन की तरह आप भी डोरी और नॉट पैटर्न अपने ब्लाउज की बैक में एड करा सकती हैं। इससे लुक और ज्यादा यूनिक और स्टाइलिश बन जाएगा।
यूनिक ब्लाउज डिजाइन
बैकलेस ब्लाउज डिजाइन की जगह कोई सिंपल येट स्टाइलिश डिजाइन खोज रही हैं, तो ये ब्लाउज डिजाइन आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। अगर आप ऑफिस जाती हैं या किसी फैमिली फंक्शन के लिए साड़ी तैयार कर रही हैं, तो ये मोडेस्ट डिजाइन स्टिच करा सकती हैं।
डिजाइनर ब्लाउज पीस
अपनी साड़ी को डिजाइनर लुक देने के लिए आप ये ब्लाउज डिजाइन भी चूज कर सकती हैं। ये पैटर्न भी काफी यूनिक और स्टाइलिश है। सिल्क की साड़ियों के साथ तो ये पैटर्न और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगा।
हेवी डोरी ब्लाउज बैक डिजीज
डोरी वाले ब्लाउज डिजाइन हमेशा से ट्रेंड में बने हुए रहते हैं और देखने में भी काफी स्टाइलिश लगते हैं। ऐसे में आप भी अपनी साड़ी के लिए हेवी डेरियों वाला ये बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी ब्लाउज पैटर्न स्टिच करा सकती हैं। ये आपकी सिंपल सी साड़ी को भी बहुत खूबसूरत बना देगा।
यूनिक ब्लाउज डिजाइन
पूरी तरह से बैकलेस ब्लाउज पहनने में कंफर्टेबल नहीं है तो अपने ब्लाउज की बैक पर ये खूबसूरत पैटर्न बनवा सकती हैं। ये देखने में काफी सिंपल और ब्यूटीफुल लगेगा। साथ ही काफी यूनिक भी है इसलिए आपकी सहेलियों का ध्यान इसके डिजाइन पर जरूर जाने वाला है।
ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन
अपनी साड़ी के लिए कोई खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन खोज रही हैं तो ये यूनिक और ट्रेंडी बैक पैटर्न भी ट्राई कर सकती हैं। ये पैटर्न देखने में बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत है। अगर आपकी साड़ी दो रंगों की है तब तो ये पैटर्न और भी ज्यादा खिलकर आएगा।
क्रिस-क्रॉस ब्लाउज डिजाइन
ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक के लिए आप ये क्रिस-क्रॉस पैटर्न वाला ब्लाउज पीस भी स्टिच करा सकती हैं। ये डिजाइन भी काफी यूनिक है और आपकी साड़ी को बेहद ही फैशनेबल लुक भी देगा।