Tata Curvv Waiting Period: टाटा कर्व एक कूप एसयूवी है. इस कार के पहले ईवी पावरट्रेन को अगस्त 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया. इसके बाद इसे पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ लाया गया. इस कार का क्रेज लोगों के बीच इतना बढ़ गया है कि इसका वेटिंग पीरयड बढ़कर तीन महीने पहुंच गया है. टाटा कर्व का वेटिंग पीरियड इसके वेरिएंट के मुताबिक अलग-अलग हो सकता है.
टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक वेरिएंट का वेटिंग पीरियड चार हफ्तों के करीब पहुंच गया है. टाटा कर्व ईवी दो बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ आती है. इस गाड़ी में एक 45 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिससे सिंगल चार्जिंग में 430 किलोमीटर की रेंज मिलती है. वहीं 55 kWh के बैटरी पैक के साथ ये कार 502 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. टाटा कर्व ईवी की एक्स-शोरूम प्राइस 17.49 लाख रुपये से शुरू है.
टाटा कर्व डीजल पावरट्रेन के साथ चार वेरिएंट्स में मिल रही है. इसका एंट्री-लेवल स्मार्ट वेरिएंट, जो कि मैनुअल गियर बॉक्स के साथ आ रहा है, उसका वेटिंग पीरियड दो महीने तक पहुंच गया है. वहीं इसके बाकी तीन वेरिएंट्स प्योर, क्रिएटिव और अकम्प्लिश्ड वेरिएंट्स की डिलीवरी में एक महीने से ज्यादा का समय लग सकता है. इस गाड़ी में लगे 1.5-लीटर डीजल इंजन से 118 hp की पावर मिलती है.
टाटा कर्व के ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ मिल रहे पेट्रोल वेरिएंट का वेटिंग पीरियड सबसे ज्यादा है. कर्व के इस वेरिएंट की चाबी हाथ में पाने के लिए करीब तीन महीने इंतजार करना होगा. ये कार 1.2-लीटर टर्बो इंजन के साथ आती है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं. गाड़ी में लगे इस इंजन से 120 hp की पावर मिलती है. टाटा कर्व की एक्स-शोरूम प्राइस 9.99 लाख रुपये से शुरू है.
यह भी पढ़ें
बिना पेट्रोल के चलेगी कई किलोमीटर, Mercedes ने अमीरों के लिए पेश की ये बेहतरीन कार