Children's Day 2024: इस बाल दिवस पर LIC की इन चिल्ड्रन स्कीम में करें निवेश, बच्चों का भविष्य होगा सुरक्षित
भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के मौके पर आज पूरे देश में बाल दिवस (Children's Day 2024) मनाया जा रहा है. अगर आप इस मौके पर अपने बच्चों के लिए कुछ खास करना चाहते हैं, तो आप इस मौके पर LIC की चिल्डरन्स स्कीम में निवेश कर सकते हैं. LIC के पास बच्चों के लिए कई ऐसी स्कीम है, जिसमें आप निवेश करके अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं.आइए जानते हैं LIC की कुछ ऐसी की स्कीम के बारे में. LIC जीवन तरुण पॉलिसीLIC जीवन तरुण पॉलिसी बच्चों के लिए काफी फायदेमंद पॉलिसी है. इसमें आप निवेश करके अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं. यह पॉलिसी एक नॉन-लिंक्ड सीमित प्रीमियम भुगतान योजना है. इसमें निवेश करने के लिए आपके बच्चे की उम्र 90 दिन से 13 साल के बीच की होनी चाहिए. बच्चे के 20 साल की उम्र तक होने तक आपको इस स्कीम में निवेश करना होगा. वहीं पॉलिसी बच्चे के 25 साल के होने पर मैच्योर हो जाएगी. इसमें आप 75,000 रुपये से इंश्योरेंस प्लान खरीद सकते हैं. LIC न्यू चिल्ड्रेन्स मनी बैक प्लानLIC की ये पॉलिसी एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ इंश्योरेंस मनी बैक स्कीम है. इस स्कीम में निवेश करके आप अपने बच्चे की पढ़ाई या शादी के लिए फंड इकट्ठा कर सकते हैं. LIC की इस स्कीम में निवेश आप अपने बच्चे के 12 साल की उम्र तक कभी भी कर सकते हैं. निवेश किए गए पैसे बच्चे के 18, 20, 22 और 25 साल की उम्र के होने पर चार बार मिलते हैं. 18, 20 और 22 साल की उम्र में 20-20 प्रतिशत की राशि दी जाती है. वहीं 40 प्रतिशत राशि बच्चे के 25 साल की उम्र में दी जाती है. LIC अमृत बाल प्लानLIC अमृत बाल प्लान बच्चों के लिए LIC की काफी पॉपुलर पॉलिसी हैं. इस पॉलिसी में निवेश करके आप अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. इस पॉलिसी में मिलने वाला रिटर्न भी काफी शानदार है. यह एक नॉन-लिंक्ड इंश्योरेंस पॉलिसी है. इसमें निवेश करने के लिए बच्चों की उम्र 30 दिन से 13 साल के बीच की होनी चाहिए. वहीं इस स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 साल है. इस पॉलिसी की न्यूनतम बीमा राशि 2,00,000 रुपये है.