Apple Self Repair Program: अगर आपका iPhone खराब हो गया है और आपसे कहे कि खुद ही ठीक कर लो तो आपको सुनकर हंसी जरूर आएगी. लेकिन यह सच है कि अब यूजर अपने iPhone को खुद भी रिपेयर कर सकते हैं. Apple ने हाल ही में यूजर्स के लिए सुविधा पेश की है. Apple ने सेल्फ-रिपेयर प्रोग्राम एक्सपेंड किया है. जो कि कंपनी के लेटेस्ट डिवाइस के लिए कैमरा, डिस्प्ले, बैटरी और अन्य पार्ट्स के लिए होगा. आइए जानतें हैं कि कंपनी के इस प्रोग्राम के बारे में डिटेल से.
Apple ने अपनी iPhone 16 सीरीज के लिए रिप्लेसमेंट पार्ट्स बेचने शुरू किए हैं जिसके जरिए आप डिवाइस के कैमरा, डिस्प्ले, बैटरी और अन्य पार्ट्स को खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस प्रोग्राम को सेल्फ-रिपेयर प्रोग्राम नाम दिया है. जो कि साल 2022 में शुरू किया गया था और अब इसे लेटेस्ट डिवाइस के लिए उपलब्ध कराया गया है.
एप्पल के सेल्फ-रिपेयर प्रोग्राम की बात करें तो इसके तहत यूजर्स iPhone 16 सीरीज के मॉडल्स के पार्ट्स खरीदकर डिवाइस को रिपेयर कर सकते हैं. पार्ट्स की कीमत पर नजर डालें तो iPhone 16 और 16 Plus के कैमरा मॉड्यूल की कीमत $169 यानि करीब 14,000 रुपये है. जबकि Pro मॉडल के कैमरा मॉड्यूल की कीमत $249 यानि लगभग 21,000 रुपये है.
डिस्प्ले रिप्लेसमेंट की कीमत $279 से $379 यानि करीब 23,000 रुपये से लेकर 32,000 रुपये तक होगी. बेस मॉडल के लिए डिस्प्ले की कीमत $99 यानि करीब 8500 रुपये है. इतना ही नहीं, सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम के तहत कंपनी 7 दिनों के लिए $49 यानि लगभग 4200 रुपये में स्पेशलाइज्ड रिपेयर टूल किट किराए पर दे रही है. जिसका इस्तेमाल करके यूजर्स अपने फोन के फेस आईडी, बैक ग्लास और स्पीकर को रिपेयर कर सकते हैं. बता दें कि सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है.