झारखंड : कुहासे में दुशाला ओढ़कर मतदान केंद्र पर पहुंचे वोटर
Udaipur Kiran Hindi November 14, 2024 02:42 AM

रामगढ़, 13 नवंबर . झारखंड में प्रथम चरण के चुनाव के दौरान मौसम भी काफी सुहाना हो गया है. हल्की ठंड लोगों को काफी राहत दे रही है. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र वैसे भी सुहाने मौसम के लिए जाना जाता है.

इस विधानसभा क्षेत्र में जहां एनटीपीसी और जिंदल जैसे बड़े प्लांट हैं, वहीं दूसरी ओर पतरातु घाटी, डैम, घने जंगल और खूबसूरत पहाड़ जैसे मनोरम पर्यटक स्थल भी हैं. बुधवार की सुबह कुहासे की चादर बिछी हुई थी. ऐसे मौसम में मतदाता भी दुशाला ओढ़ कर मतदान केंद्र पर पहुंचे. जिला प्रशासन ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया था. जिसका असर बुधवार को वोटिंग के दौरान दिखा. सुबह 7:00 बजे ही बूथ पर कतार लगनी शुरू हो गई थी. यह लाइन लगातार लगी ही रही. मतदाता भी यही चाह रहे थे कि वह पहले अपना वोट डाल लें, उसके बाद वह अपने क्षेत्र के मनोरम वादियों का लुत्फ उठाएं. ऐसे कई वोटर मिले जिन्हें आज छुट्टियों का अलग तरीके से लुत्फ उठाना है. लेकिन यह छुट्टियां मतदान करने के बाद ही शुरू होगी.

ऊंगली पर स्याही से बाजार में भी मिलेगा फायदा

लोकसभा चुनाव के दौरान बड़कागांव विधानसभा में लगभग 68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना वोट डाला था. इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए न सिर्फ जिला प्रशासन ने बल्कि व्यापारियों और होटल मालिकों ने भी मतदाताओं को अलग-अलग तरीके से प्रेरित किया था. आज जब मतदाता वोट डालकर निकलेंगे, तो उन्हें दुकानों, रेस्टोरेंट, पार्क और अन्य स्थानों पर आकर्षक छूट मिलेगा. इन सभी का फायदा उन्हें तभी मिलेगा जब वे अपनी ऊंगली पर स्याही का निशान दिखाएंगे. —————

/ अमितेश प्रकाश

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.