शॉर्ट टर्म में 6% रिटर्न चाहिए तो पकड़ लें ये Midcap Cement Stock! एनालिस्ट Foram Chheda ने दी खरीदने की सलाह
et November 14, 2024 12:42 PM
नई दिल्ली: सीमेंट सेक्टर में ऑपरेट करने वाली मिडकैप कंपनी रामको सीमेंटस का शेयर करंट लेवल पर प्रवेश के लिए आकर्षक नजर आ रही है साथ ही यह शेयर रिस्क एंड रीवार्ड रेशों के भी नजरिए से अनुकूल दिखाई पड़ रही है हाल में ही रामको सीमेंटस शेयर होरिजेंटल ट्रेड लाइन रेजिस्टेंस से टूट गया है जो आने वाले समय में तेजी को ट्रिगर कर सकती है. रामको सीमेंटस शेयर पर 962 रुपए का टारगेट प्राइस टेक्निकल एनालिस्ट Foram Chheda ने रामको सीमेंटस लिमिटेड कंपनी के शेयर पर खरीदारी करने का सुझाव दिया है Foram ने इस शेयर को 905 रुपए से लेकर के 907 रुपए की रेंज में खरीदारी करने की सलाह दी है.Foram ने रामको सीमेंटस शेयर पर सुरक्षा के तौर पर 873 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है जबकि टारगेट प्राइस के तौर पर 962 रुपए दिया गया है. इस शेयर से करीब 6 फीसदी तेजी की संभावना है.ध्यान रहे अगर रामको सीमेंटस शेयर 873 रुपए के नीचे चला जाता है तो इस शेयर के मौजूदा टेक्निकल सेटअप को नकार दिया जाएगा. रामको सीमेंटस शेयर का टेक्निकल सेटअपअब हम टेक्निकल सेटअप की बात करें तो रामको सीमेंट्स शेयर ने इस साल के जून महीने में 700 रुपए की लेवल के पास अपना बॉटम बनाने के बाद ऊपर की तरफ बढ़ने लगा था जिस वजह से शेयर की प्राइस ने 50 दिन के मूविंग एवरेज और 200 दिन के मूविंग एवरेज को क्रॉस कर लिया था.ऊपर की तरफ बढ़ रहे शेयर को 850 रुपए के लेवल के पास एक रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा और शेयर में एक नीचे की तरफ गिरावट आने लगी इस गिरावट को 2024 के अगस्त महीने के दौरान 775 रुपए के लेवल के पास सपोर्ट मिला और वहां पर जाकर शेयर की गिरावट रुकी है. फिलहाल यहां से शेयर में एक रिबाउंड देखा जा रहा है. रेजिस्टेंस लेवल के पास ब्रेक आउटइस रिबाउंड से शेयर पिछले महीने में 775 रुपए के लेवल के पास कई बार पहुंचा है और उस लेवल के पास एक रजिस्टेंस का भी सामना करना पड़ा है. हाल में ही इस रेजिस्टेंस लेवल के पास शेयर ब्रेक आउट दिया है जो इस शेयर में नई खरीदारी के मौके का अवसर दे रही है प्राइस एक्शन पर बढ़ा हुआ वॉल्यूमइसके अलावा रामको सीमेंट शेयर अपने प्राइस एक्शन पर बढ़ा हुआ वॉल्यूम भी दर्ज कर रहा है जो शेयर के तेजी को सपोर्ट कर रहा है इसके अलावा शेयर का PASR भी फ्रेश खरीदारी की सिग्नल को ट्रिगर कर रही है. इस प्रकार ऊपर की यह सारे संकेत आने वाले समय में शेयर के लिए एक मजबूत आधार तैयार कर रहे हैं जहां से यह शेयर 6 फीसदी तक ऊपर जा सकती है ध्यान रहे अगर शेयर 873 रुपए के नीचे चली जाती है तो ऊपर की यह दिए गए सारे टेक्निकल सेटअप को दरकिनार कर दिया जाएगा(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.