हरियाणा : बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ के बीच मौका पाकर पुलिस की गाड़ी लेकर नौ दो ग्यारह हो गया बदमाश
Krati Kashyap November 14, 2024 03:27 PM

करनाल: हरियाणा के करनाल स्थित बंभरेहड़ी गांव में लुटेरों और पुलिस के बीच एनकाउंटर हुई. इस दौरान मौका पाकर लुटेरे पुलिस की गाड़ी लेकर फरार हो गए. बाद में एक को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

दरअसल, बीते 1 नवंबर को करनाल के मुनक थाना क्षेत्र एक गांव की स्त्री सरपंच के घर पर लुटेरों ने दिन-दिहाड़े फायरिंग की थी, जिसमें स्त्री सरपंच के ससुर को गोलियां लगी थी और वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

असंध सीआईए की टीम मुद्दे के आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी. इस दौरान गुरुवार देर रात पुलिस को लुटेरों के पानीपत में होने की सूचना मिली.

बदमाशों को पकड़ने के लिए असंध सीआईए की टीम पानीपत गई. इस दौरान लुटेरों ने सीआईए पुलिस के एक कर्मचारी पर गोली चला दी और उसकी पर्सनल गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गए. इसके बाद नाकेबंदी के दौरान करनाल में भी लुटेरों ने पुलिस पर धावा किया, जिनमें से एक लुटेरे को जवाबी कार्रवाई में गोली लगी और दूसरा लुटेरे वहां से फरार होने में सफल रहा. पुलिस की टीम फरार लुटेरे की तलाश में जुटी हुई है.

बताया जा रहा है कि एनकाउंटर के दौरान लुटेरों ने करनाल के पश्चिमी यमुना बायपास पर करनाल सिविल लाइन इंचार्ज की गाड़ी पर फायरिंग की थी. लुटेरे अपनी बाइक छोड़ पुलिस की निजी ब्लैक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए.

पूरे मुद्दे को लेकर सीआईए इंचार्ज अनिल कुमार ने कहा कि मुद्दे के दो आरोपी सुरेश और सावन फरार चल रहे थे. इसके पीछे हमारी टीम लगी हुई थी. पानीपत में अपराधियों ने हमारे हेड कांस्टेबल पर फायरिंग करके उसको घायल कर दिया, जिनको उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने आगे कहा कि लुटेरे मोटरसाइकिल पर थे. मोटरसाइकिल छोड़कर पुलिस की स्कॉर्पियो लेकर करनाल की तरफ भाग गए. उनको पकड़ने के लिए नाकाबंदी की गई. इस दौरान एक आरोपी पकड़ा गया, जबकि एक भागने में सफल रहा.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.