IND vs AUS: बेहद अनोखा है बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से जुड़ा ये किस्सा…
Krati Kashyap November 15, 2024 05:27 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ (Perth) में होगा हिंदुस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी हिंदुस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये पांच टेस्ट मैच क्रमश: पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे बता दें कि एक समय ऐसा था जब बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और शिखर धवन के बीच झगड़े की समाचार ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी थी इसके बाद तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सफाई देनी पड़ गई थी दरअसल, ये मुद्दा वर्ष 2014-15 में हुए टीम इण्डिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे का है

0521 virat kohli and shikhar dhawan 1

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कोहली से भिड़ गए थे धवन?

एक पत्रकार ने वर्ष 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से विराट कोहली और शिखर धवन के बीच एक ‘कथित’ लड़ाई के बारे में प्रश्न पूछा था धोनी ने इसके बाद जिस अंदाज में उत्तर दिया उसने कर किसी को दंग कर दिया था धोनी ने उस पत्रकार के प्रश्न पर चुटकी लेते हुए हर किसी को हंसने पर विवश कर दिया था

धोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ली थी चुटकी

धोनी ने बोला था, ‘हां, हां, विराट और शिखर के बीच लड़ाई हुई थी, विराट ने चाकू निकाला और शिखर को मार दिया जब वह ठीक हो गए तो हमने उन्हें बल्लेबाजी करने भेज दिया अब इस पर फिल्म बननी चाहिए‘ धोनी ने आगे कहा, ‘यह सब असत्य है, दरअसल ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था मार्वल और वॉर्नर ब्रदर्स को इस कहानी का इस्तेमाल करते हुए एक फिल्म बनानी चाहिए और यह कहानी काफी अच्छी चलेगी

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, 2014 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार के बाद ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली और शिखर धवन के बीच झगड़े की समाचार निकलकर सामने आई थी इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन शिखर धवन और विराट कोहली के बीच बल्लेबाजी करने को लेकर बहस हुई थी इसके बाद टकराव इतना बढ़ा कि तत्कालीन टीम निदेशक रवि शास्त्री को मुद्दा शांत कराना पड़ा दूसरे टेस्ट में टीम की हार के बाद धोनी ने हार के कारणों का जिक्र करते हुए बोला था कि टीम इण्डिया के ड्रेसिंग रूम में कुछ कठिनाई है और सामंजस्य की कमी के कारण टीम मैच हारी, लेकिन धोनी ने दोनों बल्लेबाजों के टकराव को सच्चाई से परे बताया ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन ने भी भारतीय टीम की निंदा की थी

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.