पीएम मोदी ने देशवासियों को दीं गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
Webdunia Hindi November 15, 2024 07:42 PM

Guru Nanak Jayanti News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानकदेव (Guru Nanakdev) की जयंती पर शुक्रवार को देशवासियों को बधाई दी और कामना की कि उनकी शिक्षाएं सभी को करुणा, दया और विनम्रता की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें। गुरु नानकदेवजी का जन्म 1469 में अविभाजित भारत के राय भोई दी तलवंडी में हुआ था जिसे अब पाकिस्तान में 'ननकाना साहिब' के नाम से जाना जाता है।

मोदी ने 'एक्स' पर लिखा : प्रधानमंत्री ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि श्री गुरु नानक जयंती के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। श्री गुरु नानकदेवजी की शिक्षाएं हमें करुणा, दया और विनम्रता की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें। यह हमें समाज की सेवा करने और हमारी पृथ्वी को बेहतर बनाने के लिए भी प्रेरित करे।

कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक जयंती : हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक जयंती मनाई जाती है। इसे प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है। इस वर्ष गुरु नानकदेवजी की 555वीं जयंती मनाई जा रही है।(भाषा)(ट्वीट सौजन्य : ट्विटर)

Edited by: Ravindra Gupta

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.