कमाल के इनवेस्टर भी हैं अजय देवगन, रियल एस्टेट से लेकर सोलर प्रोजेक्ट तक लगाए हैं मोटे पैसे
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क November 15, 2024 06:42 PM

Ajay Devgn Investments: अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन सिनेमाहॉल्स पर अभी भी चल रही है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 340 करोड़ की कमाई कर ली है. अजय देवगन की इस साल आई शैतान ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था.

अगर आपको लग रहा है कि पिछले तीन दशकों से भी ज्यादा बॉलीवुड में अपनी जगह बनाकर रखने वाले अजय देवगन सिर्फ बॉक्स ऑफिस के माहिर खिलाड़ी हैं, तो रुकिए जरा क्योंकि ऐसा नहीं है. 

अच्छे बिजनेसमैन हैं अजय देवगन

अजय देवगन सिर्फ फिल्मों से ही कमाई नहीं करते, बल्कि वो एक अच्छे बिजनेसमैन भी हैं. यहां हम उनके कुछ इनवेस्टमेंट्स पर बात करेंगे, जहां अजय देवगन ने रुपया लगाया है. 

अजय देवगन ने अलग-अलग वेंचर में रुपया लगाया है और ये वेंचर सिर्फ फिल्मों से जुड़े हुए नहीं हैं. उनका डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो साबित करता है कि वो एक अच्छे इनवेस्टर भी हैं. अजय देवगन ने कुल 7 अलग-अलग जगहों में इनवेस्ट किया है.

प्रोडक्शन हाउस: अजय देवगन ने साल 2000 में देवगन फिल्म्स नाम का एक प्रोडक्शन हाउस खोला था. ये प्रोडक्शन हाउस फिल्मों के प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करता है.


विजुअल इफेक्ट्स कंपनी: इसके बाद अजय देवगन ने  NY VFXWaala नाम से एक विजुअल इफेक्ट्स से जुड़ी कंपनी खोली. NY में N उनकी बेटी नीसा और y उनके बेटे युग को प्रेजेंट करता है. बता दें कि इस कंपनी को साल फिल्म शिवाय के लिए बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है.


फिल्म प्रोडक्शन कंपनी में इनवेस्टमेंट: अजय देवगन खुद का प्रोडक्शन हाउस चलाने के अलावा, पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल में भी इनवेस्टमेंट किया है. ये कंपनी फिल्म प्रोडक्शन का काम देखती है, जिसने स्पेशल 26, ओमकारा और दृश्यम जैसी फिल्मों में रुपया लगाया है. मिंट के मुताबिक, अजय देवगन ने इस कंपनी में 1 लाख शेयर खरीदे हैं.

मल्टीप्लेक्स चेन: अजय देवगन के पास खुद की एक मल्टीप्लेक्स चेन भी है, जिसका नाम NY सिनेमा है. इसे उन्होंने साल 2017 में बनाया था. इस इनवेस्टमेंट के जरिए अजय देवगन ने सिंगल स्क्रीन को दोबारा जिंदा करने की भी कोशिश की है.

सोलर प्रोजेक्ट में इनवेस्टमेंट: देश के पहले सोलर विलेज को गुजरात के चारणका में साल 2013 में स्थापित किया गया. इस प्रोजेक्ट में भी अजय देवगन ने पैसा लगाया है. इस प्रोजेक्ट में काम करने वाली कंपनी रोहा ग्रुप में अजय देवगन और निर्माता कुमार मंगत ने एक साथ पैसे लगाए हैं.


रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में भी अजय देवगन का इनवेस्टमेंट: इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, अजय देवगन ने AD1 नाम की एक कंपनी साल 2010 में खोली, जो मुंबई में कॉमर्शियल और रेजिडेंसियल जगहों को अक्वायर करती है. इस कंपनी के जरिए अजय देवगन सालों पहले इस फील्ड में भी एंट्री कर चुके हैं.

चैरिटी फाउंडेशन: इसके अलावा, अजय देवगन चैरिटी में भी रुपया खर्च करते हैं. उन्होंने अपनी पत्नी काजोल और मां के साथ मिलकर साल 2019 में NY फाउंडेशन नाम से एक चैरिटी फाउंडेशन की भी शुरुआती की है.

इस फाउंडेशन का काम भूखों को खाना खिलाने से लेकर बच्चों को एजुकेशन प्रोवाइड करने तक फैला हुआ है.

अनंत अंबानी से शादी के बाद राधिका अंबानी ने फिर शुरू किया काम, कहा- 'ये उस लेवल पर वर्क करने की परमिशन देता है'

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.