ग्वालियर के मुरार थाने की पुलिस लाल पिटारा रोड पर खास मकसद से वाहनों की चेकिंग में जुटी थी. इसी बीच पुलिसकर्मियों को एक बोलेरो आती दिखाई दी. कार में तीन महिलाएं भी बैठी हुई थीं. पुलिस ने जैसे ही कार को रुकवाया तो ड्राइवर ने कहा कि पास में जाना है. पुलिस ने सभी के चेहरे सीसीटीवी फुटेज से मिलाए. पुलिस को आशंका हुई तो तलाशी ली. फिर जो मिला, सबके होश उड़ गए. आइये जानते हैं पूरा मामला…
ग्वालियर में पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों से महिलाओं के पर्स से ज्वेलरी और नगदी चुराने वाली महिला गैंग को पकड़ा है. एक पुरुष और तीन महिलाओं सहित कुल चार आरोपियों को मुरार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी किए सोने-चांदी के आभूषण सहित एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया. बरामद आभूषणों की कीमत 5 लाख रुपए से अधिक बताई गई. हालांकि, गैंग की सरगना महिला है. वो अभी फरार चल रही है. आरोपियों ग्वालियर और आसपास के जिला में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस चोरी की घटनाओं के बारे में जानकारी जुटा रही है.
ग्वालियर के मुरार थाना प्रभारी मदन मोहन मालवीय ने बताया कि लाल टिपारा रोड पर बोलेरे कार से गैंग की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. आनन-फानन में पुलिस टीम बनाई गई. पुलिस टीम ने जडेरूआ बांध पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू की. तभी सफेद रंग की बोलेरो कार आती दिखाई दी. पुलिस को कार में ड्राइवर समेत तीन महिलाएं बैठी मिलीं. पुलिस ने तीनों का हुलिया सीसीटीवी फुटेज से मिलाया. चेहरा मेल खाते ही तीनों को हिरासत में ले लिया.
पुलिस चारों को पकड़कर थाने ले आई. शुरू में चारों पुलिस को गुमराह करते रहे लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती तो उन्होंने कई वारदातें कबूलीं. आरोपी महिलाओं ने स्वीकारा की 10 नवंबर को मुरार अग्रसेन चौराहा के पास उन्होंने एक महिला के पर्स से सोने का मंगलसूत्र, पैसा, बजाज खाना में साड़ी की दुकान से एक महिला के पर्स से सोने की एक जोड़ी झुमका, सोने का हार चुराया. पुलिस ने गैंग के सदस्यों से चोरी के सोने के आभूषण बरामद किए. गैंग के सदस्यों की पहचान साहिबा खान (20 बर्षीय) रिजवाना रायन (19 बर्षीय) हरेंद्र उर्फ हरिश (22 बर्षीय) के रूप में हुई. आरोपियों ने बताया कि ग्वालियर के अलावा अन्य जिला में वह चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.