बाड़मेर न्यूज़ डेस्क, बालोतरा जिले की सिवाना पुलिस ने 11 माह से फरार चल रहे मादक पदार्थ सप्लायर को गिरफ्तार किया है। सिणधरी थाने में दर्ज मामले में आरोपी वांटेड था। आरोपी के खिलाफ बाड़मेर और बालोतरा जिले की तीन थानों में 5 एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से मादक पदार्थ कहां से लेकर आया इसको लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार- 24 दिसंबर 2023 को सिणधरी थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ता गश्त व नाकाबंदी के दौरान सिल्वर कार को रुकवा कर तलाशी ली गई। कार में सवार किशनाराम पुत्र निंबाराम निवासी पुरावा गोदारों की बेरी धोरीमन्ना के पास से 100 ग्राम अवैध एमडी मिली।
इस पर किशनाराम को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सिणधरी थाने में मामला दर्ज किया गया। किशनाराम ने मादक पदार्थ रामजीवन उर्फ कालूराम निवासी रोहिला से खरीदना बताया गया। पूछताछ के बाद आरोपी किशनाराम को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। जांच सिवाना थानाधिकारी को दी गई।
सिवाना थाने के एसआई इमरान खान ने बताया- सप्लायर रामजीवन उर्फ कालूराम गिरफ्तारी के भय से फरार हो गया। पुलिस इसको पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिशें दी गई। टीम ने तकनीकी और परपरागत पुलिसिंग से अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर वांटेड आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया।
एसपी बाड़मेर ने 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया। टीम ने आरोपी रामजीवन उर्फ कालूराम को गांव से डिटेन किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।