UPPSC PCS Exam: यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा को लेकर हंगामा मचा हुआ है। पहले यह परीक्षा मार्च में होनी थी, लेकिन अभी तक नहीं हो सकी। हाल ही में आयोग ने 6 और 7 दिसंबर को परीक्षा कराने का शेड्यूल घोषित किया था। वहीं, दो दिन की परीक्षा को लेकर उठे टकराव के बाद अब इसकी तारीख बदल दी गई है। अब उत्तर प्रदेश पीसीएस की परीक्षा 22 दिसंबर को दो पालियों में होगी। ऐसे में आइए जानते हैं करंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज के ऐसे सवाल, जो उत्तर प्रदेश पीसीएस की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।
1-फीफा वर्ल्ड 2026 में कुल कितने मैच खेले जाएंगे?
जवाब: 104
2-1857 में बरेली यूपी में क्रांति का नेता कौन था?
जवाब: खान बहादुर खान
3-न्यूजीलैंड ने अगली पीढ़ी के लिए धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाने वाला विश्व का पहला कानून पारित किया। न्यूजीलैंड का लक्ष्य कब तक धूम्रपान मुक्त होना है?
जवाब: 2029
4-कौन सा पौधा कीटभक्षी होता है?
जवाब: निक्टेंथिस
5-भारतीय संविधान ने प्रारंभ में किस अवधि के लिए सभी सरकारी उद्देश्यों हेतु अंग्रेजी भाषा के इस्तेमाल की अनुमति प्रदान की थी?
जवाब: 10 वर्ष
6-‘द चैलेंज ऑफ वर्ल्ड पॉवर्टी’ पुस्तक का लेखक कौन है?
जवाब: अमर्त्य सेन
7-कश्मीर के किस शासक ने जजिया और गौ मर्डर को खत्म किया?
जवाब: जैनुल आबदीन
8-1918 में संयुक्त प्रांत किसान सभा का गठन किस नेता ने किया था?
जवाब: बाबा रामचंद्र
9-नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज के हिस्से के रूप में गठित स्त्री रेजिमेंट का क्या नाम था?
जवाब: रानी झांसी रेजिमेंट
10-किस जगह पर अलकनंदा और भागीरथी नदियां मिलती हैं?
जवाब: देवप्रयाग
11-चंद्रप्रभा वन्यजीव अभ्यारण्य यूपी के किस जनपद में स्थित है?
जवाब: चंदौली
12-संयुक्त राज्य अमेरिका और मैक्सिको के बीच सीमा पर कौन सी नदी है?
जवाब: रियो ग्रांडे नदी
UPPSC: यूपी में किन नौकरियों के लिए मचा है बवाल? 16.5 लाख को दो परीक्षाओं का इंतजार
13-भारतीय जैविक डेटा केंद्र किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है?
जवाब: हरियाणा