Sanju Samson Tilak Varma Century Record: भारत ने चौथे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से रौंदकर चार टी20 मैचों की सीरीज को 3-1 से जीत लिया है. संजू सैमसन और तिलक वर्मा भारतीय टीम की जीत में सबसे बड़े हीरो रहे. एक तरफ सैमसन ने 109 रन बनाए, दूसरी ओर तिलक वर्मा ने नंबर-3 पर बैटिंग का फिर से फायदा उठाकर शतक ठोकते हुए नाबाद 120 रनों की पारी खेली. अब भारत क्रिकेट इतिहास में ऐसा तीसरा दूसरा देश बन गया है, जिसके दो बल्लेबाजों ने किसी टी20 मैच की एक पारी में शतक लगाया हो.
जोहानिसबर्ग के मैदान पर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और आते ही बल्लेबाजों ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए. भारतीय टीम 10 ओवरों में 129 रन बना चुकी थी और अगले पांच ओवर समाप्त होने से पहले ही स्कोरबोर्ड पर 200 से अधिक रन लग चुके थे. तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने शतक लगाकर भारतीय टीम का स्कोर 283 रन तक पहुंचाया, जो टी20 क्रिकेट इतिहास में किसी टीम द्वारा बनाया गया पांचवां सर्वोच्च स्कोर भी है.
भारत, ICC के फुल-टाइम मेंबर्स में ऐसा पहला देश बन गया है जिसके दो खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल टी20 मैच में सेंचुरी लगाई है. मगर दो एसोसिएट देश पहले ही यह कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं. दरअसल इसी साल जापान के दो खिलाड़ियों ने चीन के खिलाफ टी20 मैच में शतक लगाया था. उसके अलावा चेक रिपब्लिक की ओर से दो बल्लेबाजों ने साल 2022 में बुल्गारिया के खिलाफ मैच में शतकीय पारी खेल थी.
टी20 क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर देखा जाए तो यह सातवां मौका है जब किसी टी20 मैच की एक पारी में दो बल्लेबाजों ने सेंचुरी लगाई है. सैमसन और तिलक के बीच नाबाद 210 रनों की पार्टनरशिप हुई. इसी के साथ उन्होंने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. दोनों ने मिलकर इस पारी में 15 चौके और 19 छक्के लगाए.
Mohammed Shami: ड्राइविंग लाइसेंस से पकड़ा गया मोहम्मद शमी का सच? उम्र में धोखाधड़ी के संगीन आरोप