Beautiful Coastal Cities: पश्चिम बंगाल की सुंदरता और भव्यता के दर्शन कराते हैं ये समुद्रीय तट
पश्चिम बंगाल राष्ट्र का एक प्रमुख और बहुत खूबसूरत राज्य है. यह हिंदुस्तान का चौथा और सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है. क्षेत्रफल के हिसाब से यह राष्ट्र का 13वां सबसे बड़ा राज्य माना जाता है. यह राष्ट्र का एक ऐसा राज्य है, जो हिमालय पर्वत से लेकर बंगाल की खाड़ी तक फैला है. इसलिए यहां पर हर वर्ष लाखों की संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं. पश्चिम बंगाल में सैमसिंग, सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग, संदक्फू और कलिम्पोंग जैसे हिल स्टेशन्स के बारे में तो हर कोई जानता है.
लेकिन पश्चिम बंगाल में उपस्थित खूबसूरत समुद्र तटीय जगहों के बारे में बहुत कम लोगों को मालूम है. ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको पश्चिम बंगाल में स्थित समुद्र तटीय जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं. जो राज्य की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है. ऐसे में आप भी इन जगहों पर घूमने के लिए पहुंच सकते हैं.
दीघा
अगर पश्चिम बंगाल में किसी बहुत बढ़िया और फेमस समुद्र तटीय जगहों पर घूमने की बात होती है, तो लोग सबसे पहले दीघा पहुंचते हैं. यह स्थान कोलकाता से करीब 164 किमी दूर बंगाल के टॉप डेस्टिनेशन में शामिल है.
दीघा बीच को समुद्र की सुंदर लहरों के लिए जाना जाता है. यहां पर प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. इस बीच की खूबसूरती मुंबई या गोवा बीच से कम नहीं है. यहां पर विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं. इस बीच पर आप सूर्योदय और सुर्यास्त के भी मनमोहक नजारे देख सकते हैं.
शंकरपुर
बंगाल की खाड़ी के पास स्थित शंकरपुर राज्य का छिपा हुआ खजाना माना जाता है. दीघा से करीब 15 किमी की दूरी पर यह खूबसूरत स्थान स्थित है.
बता दें कि यह बहुत शांत स्थान है, जहां पर आप शाँति के दो पल बिता सकते हैं. यह बंगाल के सबसे साफ-सुथरे बीचेज में से एक माना जाता है. शंकरपुर में एक तरफ समुद्र की लहरें और दूसरी तरफ सफेद रेत देखने को मिलेगी. इसके साथ ही आप यहां पर बहुत बढ़िया और मजेदार वॉटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
ताजपुर
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से करीब 172 किमी दूर ताजपुर एक बहुत खूबसूरत और फेमस समुद्र तटीय स्थान है. यह बहुत खूबसूरत स्थान राज्य के मंदारमणि और शंकरपुर के बीच स्थित है.
सैलानियों को ताजपुर बीच सबस अधिक आकर्षिक करता है. आप इस बीच से राज्य की खूबसूरती को करीब से निहार सकते हैं. ताजपुर में हिंदुस्तान की सबसे डीप सी बंदरगाह का निर्माण किया जा रहा है. आपको यहां का सनसेट और सनराइज का बहुत बहुत बढ़िया नजारा मिस नहीं करना चाहिए.
मंदारमणि
बता दें कि कोलकाता से करीब 171 किमी और दीघा से 30 किमी दूर मंदारमणि गांव स्थित है. यहां पर भारी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं.
इस गांव में मंदारमणि बीच राज्य के सबसे ट्रेंडी बीच रिट्रीट में से एक माना जाता है. यहां का शांत माहौल और मनमोहक नजारा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां पर आप वॉटर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं. सर्दियों में घूमने के लिहाज से यह एक बेस्ट स्थान है.