ट्रेवल न्यूज़ डेस्क,हर कपल की चाहत होती है कि जिंदगी के अपने नए सफर को शुरू करने से पहले वो अपने हमसफर के साथ कुछ सुनहरी यादें बटोर कर रख लें। जिसके लिए आजकल के युवा प्री-वेडिंग शूट करवाते हैं। अगर आप भी जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं लेकिन अपने प्री-वेडिंग शूट डेस्टिनेशन को लेकर थोड़ा कंफ्यूज हैं तो अपनी कंफ्यूजन को दूर करके ऋषिकेश की इन खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कीजिए।
ऋषिकेश के ये खूबसूरत प्री-वेडिंग शूट डेस्टिनेशन
ऋषिकेश के ये खूबसूरत प्री-वेडिंग शूट डेस्टिनेशन आपके हर पल को यादगार बना देंगे। तो चलिए जानते हैं ऋषिकेश में छिपी ऐसी कुछ रोमांटिक जगहें जो प्राकृतिक नजारों से भरी हुई हैं। जो आपके फोटो शूट को बेहद यादगार बनाने वाली हैं।
गुल्लर ब्रिज
गंगा नदी के ऊपर बना यह पुल रोमांटिक और प्राकृतिक नजारों के लिए कपल्स के बीच काफी फेमस है। ऋषिकेश स्थित गुल्लर ब्रिज पर शादी से पहले कपल्स अपने प्री-वेडिंग शूट के लिए भी आते हैं। बता दें, यह कोई आम ब्रिज नहीं है। ब्रिज के पीछे का पहाड़ कपल्स की तस्वीरों में चार चांद लगा देता है।
शिवपुरी
उत्तराखंड के ऋषिकेश के पास गंगा नदी के किनारे बसा यह इलाका प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। यह ऋषिकेश के पास सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली व्हाइट वाटर राफ्टिंग जगहों में से एक है। शिवपुरी ऋषिकेश से सिर्फ़ 16 किमी की दूरी और गंगा नदी के किनारे बने सबसे खूबसूरत बीच में से एक है।
नीम बीच
नीम बीच ऋषिकेश के तपोवन से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह बीच काफी सुंदर और बड़ा है। जहां से गंगा नदी और पहाड़ों का सुंदर नजारा दिखता है। इसके अलावा नीम बीच राफ्टिंग के लिए भी काफी मशहूर है।
जंपिन हाइट्स
जंपिन हाइट्स ऋषिकेश में रोमांचक प्री-वेडिंग शूट स्थानों में से एक है। यह जगह ऋषिकेश से करीब 22 किलोमीटर दूर मोहनचट्टी में स्थित है, जिसके द्वारा बंजी जंपिंग और अन्य एडवेंचरस स्पोर्ट्स करवाए जाते हैं। ऋषिकेश में भारत का यह सबसे ऊंचा बंजी जंपिंग प्लेटफॉर्म है। जिसकी ऊंचाई 83 मीटर है।
क्यारकी गांव
ऋषिकेश के क्यारकी गांव से सूर्यास्त का नजारा देखने लायक होता है। यह गांव आकर्षक जंगलों से घिरा हुआ, शांत सैर-सपाटे और बाहरी गतिविधियों का आनंद लेने के लिए एक आदर्श स्थान है। आप यहां आकर अपने प्री-वेडिंग शूट को यादगार बना सकते हैं।