देव दिवाली के अवसर पर बलिया के नगरीय सहित ग्रामीण के मंदिर परिसर जगमग उठे. मानों तारे जमीं पर उतर आये हों. सहतवार स्थित श्रीचैनराम बाबा समाधि स्थल पर देव दिवाली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मंदिर परिसर सहित चैन सरोवर को दीपों से सजाया गया था.
शाम होते ही विभिन्न क्षेत्रों से आये नर-नारियों की मौजूदगी से पूरा मन्दिर प्रांगण भर गया. काशी से पधारे विद्वत ब्राम्हणों के वैदिक मंत्रोचार के बीच मां गंगा/चैन सरोवर की आरती के लिए वेदी पूजन नीरज सिंह गुड्डु एवं नगर पंचायत चेयरमैन सरिता सिंह द्वारा किया गया. तत्पश्चात मां गंगा/चैन सरोवर की आरती शुरू हो गयी. पांच वेदियों पर हो रही आरती का दृष्य़ देखते ही बन रहा था.
दीपों की जगमग हो उठा श्रीनाथ सरोवर
कार्तिक पूर्णिमा की शाम को श्रीनाथ मठ सरोवर के घाटों पर देव-दीपावली महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ. श्रीनाथ मठ के सरोवर की सीढ़ियों पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और श्रीनाथ बाबा विकास सेवा ट्रस्ट द्वारा 51 हजार दीप मालाओं को प्रज्जवलित कर गंगा आरती किया गया.
गंगा आरती का शुरुआत श्रीनाथ मठ के महंत कौशलेंद्र गिरि, नपा अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल, कौशल गुप्ता, संतोष आर्य, गोपालजी सोनी, दिलीप कुमार मद्धेशिया, सिंटू गुप्ता, राजू, लाला गुप्ता, विजय वर्मा आदि ने किया.
दुर्गा मन्दिर में देव दिवाली की अद्भुत छठा
नगर पंचायत नगरा के प्राचीन दुर्गा मंदिर पर देव दिवाली धूमधाम के साथ मनाई गई. श्रद्धालु भक्तों ने मन्दिर एवं देवालयों में 31 हजार दीप दान कर दीपक की रोशनी से मन्दिर और सरोवर को रोशन किया. हजारों की संख्या में यहां श्रद्धालुओं ने दीप जलाए. मंदिर परिसर में जगह-जगह रंगोली सजाई गई. इन रंगोलियों में देव दीपक सजाए गए. मंदिर परिसर की छटा अद्भुत नजर आ रही थी.
हर किसी की आंखे इस विहंगम दृश्य को देखने के लिए आतुर हो उठी थी. सांयकाल से ही श्रद्धालु स्त्रियों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर भजन प्रस्तुत किया. मन्दिर में पुजारी मुन्ना पांडेय द्वारा रात्रि 8 बजे मां दुर्गा के पूजन आरती के साथ प्रारम्भ हुए दीप दान का कार्य देर तक चलता रहा मन्दिर को सजाने संवारने की तैयारी दो दिन पूर्व से ही प्रारम्भ हो गई थी. इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई.