'बंटने का नहीं बल्कि एकजुट होने का समय', बटेंगे तो कटेंगे पर अकबरुद्दीन ओवैसी का पलटवार
आशीष कुमार पांडेय November 16, 2024 03:42 PM

Akbaruddin Owaisi : एआईएमआईएम के फ्लोर लीडर अकबरुद्दीन ओवैसी ने मुंब्रा के एमएम वैली रोड पर एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से दिए नारे "बंटोगे तो कटोगे" और "एक हैं तो सेफ हैं" का प्रत्यक्ष रूप से जवाब दिया.

अकबरुद्दीन ने अपने भाषण में मुस्लिम समुदाय के विभिन्न वर्गों को एकजुट रहने का संदेश दिया. उन्होंने कहा "यह समय बंटने का नहीं बल्कि एकजुट होने का है. शिया, सुन्नी, देवबंदी, बरेलवी, जमात-ए-इस्लामी, या कोई भी वर्ग हो, सबको एक साथ आना होगा और एक साथ मिलकर काम करना होगा. ओवैसी ने ये भी कहा कि हम सबका एक होना समाज के लिए सुरक्षा और सामूहिक शक्ति की निशानी है जिससे कोई भी ताकत हमारे खिलाफ खड़ी नहीं हो सकेगी.

दुनिया उन्हीं को डराती है जो डरते हैं-अकबरुद्दीन ओवैसी
ओवैसी ने अपने समर्थकों को डर से उबरने की बात करते हुए कहा "दुनिया उन्हीं को डराती है जो डरते हैं. हमें डरने की जरूरत नहीं है. हम इस देश के बराबर के नागरिक हैं. और एकजुटता से ही सुरक्षा और सफलता संभव है. हमें अपने अधिकारों और अस्तित्व के लिए डटकर खड़ा रहना होगा".

"एक हैं तो सेफ हैं" नारे पर क्या बोले ओवैसी?
ओवैसी ने इसके आगे कहा कि एकता ही हर चुनौती का समाधान है. उन्होंने मोदी और योगी के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा "अगर हम एक हैं तो हम सुरक्षित हैं. कोई भी हमारा मुकाबला नहीं कर सकता." ऐसे में ये सभा ओवैसी की एकता के संदेश और राजनीतिक मजबूती की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है जो समाज के सभी वर्गों को एक साथ लाने की अपील करता है. सभा में उमड़ी भारी भीड़ ने उनके संदेश को व्यापक समर्थन दिया. 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.