Maharashtra Assembly Elections : महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा आज (16 नवंबर, 2024) शिरडी पहुंच गई हैं. यहां एक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती दे दी है. प्रियंका ने कहा कि वह (मोदी और शाह) मंच से खड़े होकर घोषणा करें कि वे जाति जनगणना करवाएंगे और आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा हटाएंगे.
प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि मेरा भाई आरक्षण के खिलाफ है. वह व्यक्ति जो मणिपुर से मुंबई तक पैदल चला और न्याय की मांग की, उसके लिए ये कहते हैं कि वह आरक्षण के खिलाफ है, जबकि वह कन्याकुमारी से कश्मीर तक न्याय के लिए चला और जाति जनगणना की मांग की. भाजपा वाले झूठ बोलते हैं क्योंकि वे डरते हैं. वह बोलीं, “हम कैसे जानेंगे कि आरक्षण कैसे दिया जाए, अगर हमें नहीं पता कि किसकी कितनी आबादी है?”
‘पिछड़ा वर्ग को भूखा मार रहे पीएम मोदी’
वहीं बीते रोज (15, नवंबर, 2024) आरक्षण को लेकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी झारखंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था, “महाराष्ट्र में हमारी सरकार थी, हमारी सरकार को गिराया गया.’’ वही जातिगत जनगणना को लेकर राहुल गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं पिछड़े वर्ग की इज्जत करता हूं और फिर उन्हें भूख भी मार देते हैं. जातिगत जनगणना से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.”
कब शुरू होगी नई राजनीति?
राहुल गांधी ने कहा, “हम पता लगाएंगे कि इस देश में किस वर्ग के कितने लोग हैं और फिर पता लगाएंगे कि हर क्षेत्र में किस वर्ग के कितने लोग हैं. कांग्रेस इस बात का पता लगाएगी कि देश का कितना धन किस वर्ग के हाथ में है और उसी दिन के बाद नई राजनीति शुरू हो जाएगी. कांग्रेस की सरकार जातिगत जनगणना तो करके दिखाएंगी. यह जो 50 फीसदी आरक्षण की दीवार बनी हुई है, इसे कांग्रेस तोड़कर दिखाएगी.
यह भी पढ़ें- झांसी अस्पताल में कैसे हुआ हादसा, खिड़की तोड़कर बाहर निकाले नवजात, पलभर में चश्मदीद बन गए भगवान