दरभंगा के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के चुनाभट्टी चौक के नजदीक हाथापाई मुद्दे में 5 लोगों के नामजद समेत 10 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है. मुद्दा 14 नवम्बर की रात का है. चुनाभट्टी वार्ड 14 के रहने वाले विनोद मंडल के पुत्र विनीत मंडल (18) को 10 से 12 ल
परिजनों ने घायल पुरुष को डीएमसीएच में उपचार के लिए भर्ती कराया. उपचार के बाद पीड़ित और उसके पिता ने यूनिवर्सिटी थाना में वार्ड 14 के पार्षद पत्ती गजेंद्र मंडल सहित सुरेंद्र मंडल के पुत्र पिंटू मंडल, संजय मंडल का बेटा राम मंडल, प्रिंस कुमार चौधरी, प्रेम, बिट्टू ,आदित्य सहित 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है.
क्या है पूरा मामला
पीड़ित के पिता विनोद मंडल ने कहा सुरेंद्र मंडल का बेटा पिंटू मेरे घर की बहू के रिश्तेदारी में लगता है. जिसकी वजह से उसके पास उसका नंबर था. वो बार-बार टेलीफोन किया करता था. साथ ही गंदा-गंदा मैसेज भी करता था. जिसको लेकर उसके पिता सुरेंद्र मंडल से कम्पलेन भी की थी. सुरेंद्र मंडल ने बेटे को डांट फटकार लगाकर ऐसा करने से इंकार करने का आश्वासन दिया था.
नवविवाहिता का सिम कार्ड बदल दिया गया था. लेकिन रिश्तेदारी में होने की वजह से उसके पास नया नंबर भी आ गया. फिर से वो कॉल मैसेज करने लगा. जिसको लेकर बहस हुई थी.
जान मारने से धमकी
जख्मी विनीत मंडल ने कहा कि 14 नवंबर को वह अपने घर से अललपट्टी की ओर जा रहा था. इसी बीच चुनाभट्टी चौक पर प्रिंस, प्रेम, बिट्टू सहित 10 से 12 लड़कों ने उसकी गाड़ी और मोबाइल छीन लिया. जमकर पिटाई की. जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गया. हमलावरों ने जान से मारने की भी धमकी दी है.
इस संबंध में यूनिवर्सिटी थानाध्यक्ष ने कहा कि उपचार के बाद पीड़ितों ने हमलावरों के विरुद्ध आवेदन दिया है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है. मुद्दे की छानबीन की जा रही है.