Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again: अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 3', दोनों ही फिल्में साल 2024 के मोस्ट अवेटेड सीक्वल्स थे. 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' एक साथ दिवाली के मौके पर रिलीज हुई है. यानी दो बड़ी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर टकराव हुआ और रिलीज के पहले दिन से ही ये एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं.
'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर को पर्दे पर आई थी और अब दोनों फिल्मों को रिलीज हुए 16 दिन हो गए हैं. रिलीज के बाद से ही कभी अजय देवगन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' को पछाड़ती नजर आती है तो कभी कार्तिक की फिल्म 'सिंघम अगेन' को पटखनी देती है.
'सिंघम अगेन' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'सिंघम अगेन' ने पहले हफ्ते 173 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं दूसरे हफ्ते फिल्म का कलेक्शन 47.5 करोड़ रुपए रहा. तीसरे हफ्ते में एंट्री ने के बाद अजय देवगन की फिल्म ने तीसरे शुक्रवार 3.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी. वहीं अब तीसरे शनिवार फिल्म ने 3.25 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'सिंघम अगेन' का कुल कलेक्शन 226.5 करोड़ रुपए हो गया है.
View this post on Instagram
'भूल भुलैया 3' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने पहले हफ्ते 158.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. दूसरे हफ्ते फिल्म का कलेक्शन 58 करोड़ रहा. तीसरे शुक्रवार कार्तिक आर्यन की फिल्म ने 4.15 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं अब तीसरे शनिवार फिल्म 4.75 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब रही है. अब 'भूल भुलैया 3' ने 16 दिन में कुल 225.15 करोड़ रुपए कमा लिए हैं और 'सिंघम अगेन' के कलेक्शन के बेहद करीब आ गई है.
View this post on Instagram
नई रिलीज फिल्मों का नहीं हुआ असर
बता दें कि इन दिनों पर्दे पर कई फिल्में लगी हैं. 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' के बाद 14 नवंबर को सूर्या की एक्शन-फैंटेसी फिल्म 'कंगुवा' रिलीज हुई थी. वहीं विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' भी 15 नवंबर को पर्दे पर आई है. इसके बावजूद 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' हर रोज करोड़ों का कारोबार कर रही है.