EMI भरते समय कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलती, एक चूक और हो जाएगा बड़ा नुकसान
एबीपी बिजनेस डेस्क November 17, 2024 02:42 PM

आज के समय में ज्यादातर मेट्रो सीटिज़ में रहने वाले लोग कोई भी महंगा सामान खरीदते हैं तो पूरा पैसा एक बार में देने की बजाय उसे ईएमआई पर ले लेते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल, हम ईएमआई पर सामान तो ले लेते हैं, लेकिन EMI भरते समय एक गलती कर देते हैं. चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

अगर आपने कोई सामान किश्तों पर खरीदा है तो आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उसकी ईएमआई डेट ऐसी हो जो आपके अकाउंट में पैसे रहें. अगर एक भी ईएमआई लैप्स हुई तो इससे सिर्फ आप पर फाइन ही नहीं लगेगा, बल्कि आपका सिबिल स्कोर भी खराब होगा. इसके अलावा भविष्य में जब आप कोई और लोन लेने जाएंगे तो उस पर भी इसका असर दिखेगा. यही वजह है कि लोगों से कहा जाता है कि जब भी कोई सामान खरीदें तो इस बात का खास ख्याल रखें कि ईएमआई डेट वही रखें जब आपकी सैलरी आती हो.

यानी अगर आपकी सैलरी 1 तारीख से 5 तारीख के बीच आती हो तो अपनी ईएमआई भी आपको सैलरी वाले डेट से तीन या चार दिन बाद की रखनी चाहिए. इससे फायदा ये होगा कि अगर सैलरी एक या दो दिन देर से भी आए तब भी आपकी ईएमआई लैप्स नहीं होगी. वहीं अगर आपने ईएमआई की डेट सैलरी वाली डेट से ज्यादा दूर कर दी तो हो सकता है कि आपके अकाउंट से पैसे खत्म हो जाएं और आपकी ईएमआई लैप्स हो जाए.

अगर आपकी कोई ईएमआई लैप्स हो जाए तो उससे कितना नुकसान हो सकता है, इसे आपको एक उदाहरण से समझाते हैं. ईटी ब्यूरो की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में एक शख्स ने अपने होम लोन की ईएमआई भरने में एक दिन की देरी कर दी. ऐसा करते ही उसके होम लोन और टॉप-अप लोन का CIBIL स्कोर 799 से घटकर 772 रह गया. इसके अलावा शख्स के Experian स्कोर में भी 10 प्वाइंट की कमी आ गई.

अगर आपने अपनी ईएमआई तय समय पर नहीं भरी और उससे आपका CIBIL स्कोर गिरा तो यह आपके आगामी लोन के ब्याज पर भी असर डालता है. इसे ऐसे समझिए कि अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से होम लोन टॉप-अप लेना चाहते हैं और आपका CIBIL स्कोर 750 से ज्यादा है तो आपको 9.10 फीसदी के ब्याज दर से लोन मिल जाएगा. वहीं अगर आपकी कोई ईएमआई लैप्स हो गई या आपने इसे देरी से भरा और इसकी वजह से आपका CIBIL स्कोर 750 से कम हो गया तो आपको यही होम लोन टॉप-अप 9.30 फीसदी की ब्याज दर से मिलेगा.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.