Kangana ranaut news in hindi : महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में मंडी से भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की भी एंट्री हो गई है। उन्होंने मेमोरी लॉस पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता बगैर चिट के एक मिनट भी बात नहीं कर सकते।
कंगना ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है। अब तो उन्हें विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता कहा जा रहा है। लेकिन, विपक्षी नेता उनके उपलब्धि से जलने लगे हैं। प्रधानमंत्री एक घंटे का भाषण देते हैं और वो पेपर नहीं देखते। लेकिन, राहुल जी को चिट देने पड़ते हैं वो एक मिनट बात नहीं कर सकते, उनको मेमोरी लॉस नहीं है?
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी जो है वह सनातनी पार्टी है। अपनी संस्कृति और अपने देश को एक रखती है। अगर हमारी पार्टी चाहेगी तो हम पीओके को भी साथ में लेकर चलेंगे। लेकिन, ये जो विपक्ष है उनकी बांटने की साजिश नाकामयाब हो रही है। अब खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे वाला हाल हो गया है।
पत्रकारों के सवाल पर पहले कंगना ने कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे या वोट जिहाद जैसे मुद्दे विपक्ष ने खड़े किए हैं। लेकिन, कुछ ही देर के बाद वह अपने बयान से पलट गईं।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर सोमवार शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। राज्य में एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव परिणामों की घोषणा 23 नवबंर को होगी।
Edited by : Nrapendra Gupta