केएल ने इंजरी पर खुद ही दिया अपडेट, जानें पर्थ टेस्ट में बैटिंग करेंगे या नहीं
एबीपी लाइव November 17, 2024 09:12 PM

Perth Test KL Rahul Injury Update: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय फैंस को दो बड़े झटके लगे थे. इस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. जिसका पहला मैच 22 नवंबर से 26 नवंबर तक पर्थ में खेला जाएगा. पहले टेस्ट मैच से पहले ही टीम इंडिया के दो बल्लेबाजों केएल राहुल और शुभमन गिल के चोटिल होने की खबर आई थी. लेकिन अब केएल राहुल ने खुद अपनी चोट पर अपडेट दिया है. इस इंजरी अपडेट को बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो के जरिए शेयर किया है.

राहुल की इंजरी पर अपडेट
बीसीसीआई ने रविवार को केएल राहुल के प्रैक्टिस का वीडियो जारी किया, जिसमें वह आराम से बल्लेबाजी करते नजर आए. बीसीसीआई के फिजियो कमलेश जैन और योगेश परमार ने उनकी फिटनेस पर जानकारी शेयर की.

कमलेश जैन ने कहा, "राहुल की कोहनी में कोई फ्रैक्चर या हड्डी से जुड़ी समस्या नहीं है." वहीं, योगेश परमार ने कहा, "हमने उनका एक्स-रे और स्कैन करवाया. रिपोर्ट्स से साफ हो गया कि यह सिर्फ दर्द को नियंत्रित करने और उन्हें आत्मविश्वास देने का मामला था. मेडिकल दृष्टिकोण से वह पूरी तरह फिट हैं."

राहुल ने रखी अपनी बात
अपनी फिटनेस पर संतोष जताते हुए केएल राहुल ने कहा, "मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और पहले टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार हूं. यहां जल्दी आकर प्रैक्टिस करने का मुझे फायदा मिला. अब मैं सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हूं."

कैसे लगी थी केएल राहुल को चोट
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट से पहले शुक्रवार को प्रसिद्ध कृष्णा की एक शॉर्ट गेंद उनकी कोहनी पर लगी, जिसके बाद वह दर्द के कारण मैदान से बाहर चले गए थे.


पाकिस्तानी फैन का गुस्सा देख सब हैरान, बोला - भाड़ में जाए भारत; चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ा है मामला

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.