नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। इस बात का अंदाजा तो हर किसी को है कि भारत का ऑस्ट्रेलियाई दौर चुनौतीपूर्ण होने वाला है। हालांकि टीम इंडिया का यह दौरा अभी सिर्फ प्रैक्टिस मैच तक ही पहुंच पाया है और मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। खास तौर पर पर्थ में होने वाला सीरीज का पहला टेस्ट भारत की सबसे बड़ी परेशानी बना हुआ है। मेजबान टीम मौके का पूरा फायदा उठाने के लिए बेताब है, जबकि भारत की नजर जीत के साथ आगाज और न्यूजीलैंड के खिलाफ मिले जख्मों पर मरहम लगाने पर है।
पहले टेस्ट में रोहित शर्मा का न खेलना लगभग तय है। पहले ही पर्थ टेस्ट के लिए कप्तान रोहित शर्मा की गैरहाजिरी ने टीम इंडिया के लिए ओपनिंग जोड़ी चुनने की चुनौती पेश की हुई है, इस बीच अब शुभमन गिल भी चोटिल हो गए हैं। अभी तक ओपनिंग में रोहित की जगह भरने का सवाल था, अब तीसरे नंबर पर शुभमन गिल की जगह लेने की चुनौती भी सामने आ गई है। वहीं, विराट कोहली अपनी लय तलाशने के जद्दोजहद में क्रीज पर उतरेंगे। यानी भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर संघर्ष कर रहा है।
अब ऐसे में पर्थ टेस्ट के लिए ओपनिंग जोड़ी के साथ-साथ टॉप-4 कौन होगा, ये बड़ा पेचीदा सवाल है। यदि केएल राहुल ही यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हैं तो नंबर तीन पर कौन होगा? या फिर विराट कोहली ही नंबर चार की जगह नंबर तीन पर खेलेंगे?
माना जा रहा है कि अगर कोहली नंबर चार पर ही खेलते हैं, तो सरफराज खान को नंबर-3 पर प्रमोट किया जा सकता है। हालांकि, अगर रोहित और शुभमन गिल पहले टेस्ट से बाहर होते हैं तो अभिमन्यू ईश्वरन को भी टीम में मौका मिलने की संभावना है।
कुल मिलाकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगाज के साथ ही टीम इंडिया के सामने चुनौतियां बढ़ी हैं। भारतीय टीम पहले ही अपने घर पर 0-3 से शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है। टीम के स्टार बल्लेबाजों की खराब फॉर्म ने मुश्किलों को और भी बढ़ाया है। अब टीम के सामने एक संतुलित प्लेइंग चुनने और एक टीम के तौर पर एकजुट होने की चुनौती सामने खड़ी है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यू ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।
--आईएएनएस
एएमजे/एएस