Year Ender 2024: कानाताल, बिनसर और कुफरी....सबसे सीक्रेट हैं ये 3 हिल स्टेशन
GH News December 15, 2024 12:06 PM

चारों तरफ से हरियाली और जंगलों से घिरा कानाताल हिल स्टेशन टिहरी गढ़वाल जिले में है. कानाताल हिल स्टेशन समुद्र तल से 2,590 मीटर की ऊंचाई पर है.

Year Ender 2024: साल 2024 के बीतने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. यह साल टूरिज्म के लिहाज से काफी अच्छा रहा और टूरिस्टों ने नई-नई जगहों की सैर की. साल 2024 में टूरिस्टों ने उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर के कई सारे हिल स्टेशनों को एक्सप्लोर किया और सीक्रेट जगहों पर छुट्टियां बिताई. 2024 में कानाताल, बिनसर और कुफरी तीन ऐसे हिल स्टेशन रहे जो टूरिस्टों की लिस्ट में प्रमुखता से रहे और यहां घूमने के लिए कई सारे टूरिस्ट पहुंचें. ये तीनों ही हिल स्टेशन प्रकृति की गोद में बसे हैं और टूरिस्टों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. आइए कुफरी, कानाताल और बिनसर के बारे में जानते हैं.

कानाताल

कानाताल हिल स्टेशन सीक्रेट और बेहद सुंदर है. अगर आपको उत्तराखंड में कहीं घूमना है, तो आप कानाताल को अपनी लिस्ट में टॉप पर रख सकते हैं. यह छोटा सा हिल स्टेशन टूरिस्टों के दिल में उतर जाता है. चारों तरफ से हरियाली और जंगलों से घिरा कानाताल हिल स्टेशन टिहरी गढ़वाल जिले में है. कानाताल हिल स्टेशन समुद्र तल से 2,590 मीटर की ऊंचाई पर है. गर्मियों में यहां आप कैंपिंग कर सकते हैं. सर्दियों में टूरिस्ट इस हिल स्टेशन पर बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं.

बिनसर

बिनसर हिल स्टेशन अल्मोड़ा जिले में है और दुनियाभर के टूरिस्ट इस छोटे से हिल स्टेशन के मुरीद हैं. यहां से आप हिमालय के नजारों को देख सकते हैं. यहां आप ट्रैकिंग और कैंपिंग का आनंद ले सकते हैं. शहर के कोलाहल से दूर पहाड़ और जंगलों के बीच शांति से कुछ दिन गुजारना चाहते हैं, तो बिनसर हिल स्टेशन परफेक्ट है. सर्दियों में बिनसर में आप बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं.

कुफरी

कुफरी हिल स्टेशन हिमाचल में है. कुफरी ‘कुफर’ शब्द से बना है जिसका स्थानीय भाषा में शाब्दिक अर्थ ‘झील’ होता है. इस टूरिस्ट डेस्टिनेशन की खोज 1819 में अंग्रेजों द्वारा की गई थी. देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ यह हिल स्टेशन 2743 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. आप सर्दियों में इस हिल स्टेशन में छुट्टियां बिता सकते हैं.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.