Karan Aujla और Vicky Kaushal के मूव्स पर झूमे मुंबई वाले, भीड़ ने जोर-जोर से पुकारा कैटरीना भाभी का नाम
Times Now Navbharat December 22, 2024 04:42 PM

Vicky Kaushal Joins Karan Aujla Concert: पंजाबी सिंगर करण औजला( Karan Aujla) ने कल रात मुंबई में शानदार कॉन्सर्ट किया। इस मौके पर लोगों की बेहिसाब भीड़ नजर आई। करण औजला को स्टेप पर गाते देख लोगों का दिल गार्डन-गार्डन हो गया। इस साल का सबसे बड़ा हिट गाना तौबा-तौबा देने वाले करण औजला को स्टेज पर जॉइन करने उनके दोस्त और बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल ( vicky Kushal) भी नजर आए। विक्की कौशल ने करण के साथ मिलकर रंग जमा दिया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

विक्की कौशल( Vicky Kushal) ने सबसे पहले तो करण औजला के काम की तारीफ की। उसे अपना भाई बताते हुए कहा कि आज यह जिस मुकाम पर है ये सब इसकी मेहनत का फल है। इसके बाद दोनों ने मिलकर तौबा-तौबा गाना गाया। विक्की कौशल ने अपना हुक स्टेप करते हुए भीड़ को दीवाना बना दिया। इस मौके पर छावा स्टार बेहद स्मार्ट लग रहे थे। ऑल ब्लैक लुक में विक्की कौशल दूर स्टेज से ही चमक रहे थे।




भीड़ ने लगाए कैटरीना भाभी के नारे
वहीं विक्की कौशल और करण औजला को साथ देखकर फैंस की खुशी सातवें आसमान पर थी। जैसे ही विक्की कौशल स्टेज पर आए लोगों ने कैटरीना( Katrina Kaif) का नाम चिल्लाना शुरू कर दिया। अपनी पत्नी का नाम सुनकर विक्की का चेहरा भी लाल हो गया।

इन स्टार्स ने भी जॉइन किया कॉन्सर्ट
करण औजला का कॉन्सर्ट देखने अरबाज खान का बेटा अरहान खान( Arhaan Khan) अपनी बुआ अर्पिता खा( Arpita Khan) न के साथ नजर आया। दोनों के साथ सोहेल खान का बेटा निर्वाण भी दिखाई दिया। इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स जमकर सिंगर्स के कॉन्सर्ट को एन्जॉय कर रहे हैं, कुछ दिन पहले दीपिका पादुकोण ने भी दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट जॉइन किया था।


© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.