Year Ender 2024: साल 2024 के बीतने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. दुनिया में ऐसे कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं जो इस साल सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल इन टूरिस्ट प्लेसिस में काफी ज्यादा संख्या में पर्यटकों ने सैर की है. यह रिपोर्ट अमेरिकी सर्वे एजेंसी की है. आइए जानते हैं कि साल 2024 में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कौन सी जगहें रहीं
नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम: यह म्यूजियम अमेरिका में है. यहां आप हजारों सालों का इतिहास देख सकते हैं. यह म्यूजियम 1869 में न्यूयॉर्क शहर में स्थापित है. इस साल यहां सबसे ज्यादा टूरिस्टों ने विजिट किया है.
नाएग्रा फॉल्स: यह दुनियाभर में मशहूर झरना है. इस झरने को देखने के लिए दुनिया के कोने-कोने से टूरिस्ट आते हैं. इस साल यह झरना टूरिस्टों की लिस्ट में टॉप पर रहा और सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशन रहा. यह झरना उत्तरी अमेरिका में है. यह झरना 3 झरनों का एक समूह है. झरना कनाडा और न्यूयॉर्क के बीच की सीमा पर है. इसे कनैडियन फॉल्स भी कहा जाता है. यह झरना 50 मीटर की ऊंचाई से गिरता है.
एडिनबर्ग कैसल: यह स्कॉटलैंड में है. इस ऐतिहासिक किले को देखने के लिए दुनिया के कोने-कोने से टूरिस्ट आते हैं. यह किला भी इस साल टूरिस्टों की सूची में शीर्ष पर रहा और ये जगह काफी पॉपुलर रही. यह किला पत्थरों को काट कर बनाया गया है. यह किला साल 1633 तक शाही महल था. 17वीं सदी से इस किले का इस्तेमाल सेना के ठहरने के लिए किया जाने लगा था.
टावर ऑफ लंदन और ब्रिटिश म्यूजियम: टावर ऑफ लंदन बेहद सुंदर है. हालांकि यह टावर नहीं बल्कि किला है. पहले यह शाही महल था. इसकी स्थापना 1066 में की गयी थी. 1100 से लेकर 1952 के बीच इस किले का इस्तेमाल कैदखाना के रूप होता था. अब यह टूरिस्ट प्लेस है. इसी तरह से ब्रिटिश म्यूजियम भी काफी फेमस है. इस म्यूजियम को देखने के लिए पहुंचने वाले टूरिस्टों की तादाद बढ़ती जा रही है.