इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का मौसम चल रहा हैं और आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां इस समय आप घूमने के लिए जम्मू कश्मीर जा सकते हैं और वो भी अभी गुलमर्ग। यह कश्मीर का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। सर्दियों में बर्फ से ढका हुआ यह स्थान स्वर्ग से कम नहीं लगता। ऐसे में आप यहा जा सकते हैं।
गुलमर्ग जाने के लिए बेस्ट टाइम?
सर्दियों में गुलमर्ग जाने का सबसे अच्छा समय दिसंबर से मार्च तक होता है। इस दौरान यहां सबसे ज्यादा बर्फबारी होती है और आप स्नो स्पोर्ट्स का पूरा आनंद ले सकते हैं।
गुलमर्ग में क्या-क्या कर सकते हैं?
गोंडोला की सवारी- गोंडोला की सवारी करके आप पूरे गुलमर्ग का नजारा ले सकते हैं।
स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग- अगर आप स्कीइंग या स्नो बोर्डिंग करना जानते हैं, तो यहां आपको ढेर सारे विकल्प मिल जाएंगे।
अल्पथर झील- इस झील की खूबसूरती देखने लायक है।
खिलनमर्ग- यह एक छोटा-सा गांव है, जो गुलमर्ग से कुछ ही किलोमीटर दूर है। यहां से आप अफात वैली का नजारा ले सकते हैं।
pc- travel.india.com