सरBudget Honeymoon Destinations: हर किसी कपल का सपना होता है कि वो खूबसूरत जगह में अपना हनीमून मनाये. यहां हम आपको बजट हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं, जहां आप सस्ते में और ठंडे मौसम का आनंद लेते हुए रोमांटिक वक्त बिता सकते हैं. दिसंबर से फरवरी तक सर्दी का मौसम रहता है और ये डेस्टिनेशंस आपको बेस्ट हनीमून अनुभव देने के लिए परफेक्ट हैं.
कश्मीर: हनीमून के लिए कश्मीर बेस्ट है. यहां की खूबसूरती वादियां कपल का दिल जीत लेती हैं. यहां आप हनीमून के साथ ही सर्दियों की बर्फबारी का भी आनंद ले सकते हैं. आप जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग में हनीमून मना सकते हैं.
ऊटी और मनाली: ऊटी और मनाली बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन हैं. ये सस्ती जगहें भी हैं और हनीमून के लिहाज से बेस्ट भी हैं. यहां खूबसूरत जगहों और प्रकृति के बीच हनीमून मना सकते हैं. मनाली में आप बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं. यहां के रोमांटिक मौसम में आप हनीमून मना सकते हैं.
जैसलमेर, जयपुर, औली और मसूरी: राजस्थान भी हनीमून मनाने के लिहाज से बेस्ट है. आप जैसलमेर और जयपुर में हनीमून मना सकते हैं. अगर आप पहाड़ों में हनीमून मनाना चाहते हैं तो आपके लिए औली और मसूरी परफेक्ट हैं. इन दोनों ही हिल स्टेशन में सर्दियों में हमीमून मनाने के साथ ही आप बर्फबारी का भी आनंद ले सकते हैं.
कूर्ग, मुन्नार और नैनीताल: कूर्ग हिल स्टेशन को इसकी खूबसूरती की वजह से मिनी स्कॉटलैंड कहा जाता है. आप यहां हनीमून मना सकते हैं. यहां आप चाय के बागानों को देख सकते हैं. मुन्नार भी दक्षिण भारत का खूबसूरत हिल स्टेशन और बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन है. आप उत्तराखंड के प्रसिद्ध हिल स्टेशन नैनीताल में हनीमून मना सकते हैं.