इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर सर्दियों की छुट्टियों में घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप घूमने के लिए जा सकते है और एंजोय कर सकते है। बता दें कि वैसे यहां घूमने का मजा सर्दियों में ही हैं तो फिर आप भी आ सकते हैं यहां पर घूमने के लिए।
माल रोड, शिमला
इस बार आप घूमने के लिए शिमला के माल रोड जा सकते है। यह काफी मशहूर जगह है। अगर आप शिमला घूमने जाएं और माल रोड की सैर न करें तो आपकी ट्रिप अधूरी ही मानी जाएगी। शिमला माल रोड एक भीड़भाड़ वाला बाजार है जिसके दोनों तरफ सजी दुकानें, कैफे आदि ब्रिटिश शैली में बने हैं और अंग्रेजी हुकूमत के दौर की याद दिलाते हैं।
जाखू मंदिर
शिमला में एक विशाल और भव्य हनुमान मंदिर है जिसे शहर के किसी भी कोने से देखा जा सकता है। शिमला की सबसे ऊंची चोटी पर हनुमान जी की विशाल प्रतिमा खड़ी है। भगवा रंग की इस भव्य प्रतिमा को दूर से देखने वाले करीब से मंदिर के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं।
pc- holidayrider.com