क्रिसमस पर देखनी है बर्फ तो जाइये कश्मीर, जम गईं झीलें और झरने; गुलमर्ग में टूरिस्टों की भीड़
GH News December 19, 2024 02:08 PM

बर्फबारी और सर्दी के कारण कश्मीर में झील-झरने सहित कई जलाशय जम गए हैं. बर्फबारी के खूबसूरत नजारों के बीच टूरिस्टों का जमघट लगा हुआ है.

अगर आपको क्रिसमस पर बर्फबारी देखनी है तो आप जम्मू-कश्मीर की सैर कर सकते हैं. यह हिल स्टेशन दुनियाभर के टूरिस्टों को मंत्रमुग्ध कर देता है. जम्मू-कश्मीर को इसकी प्राकृतिक सुंदरता के कारण धरती का स्वर्ग कहा जाता है. जम्मू-कश्मीर में इस वक्त तापमान काफी नीचे गिर चुका है और रुक-रुककर बर्फबारी भी हो रही है. बर्फबारी और सर्दी के कारण कश्मीर में झील-झरने सहित कई जलाशय जम गए हैं. बर्फबारी के खूबसूरत नजारों के बीच टूरिस्टों का जमघट लगा हुआ है. अगर आप भी अपने क्रिसमस को यादगार बनाना चाहते हैं, तो जम्मू कश्मीर में गुलमर्ग से लेकर पहलगाम तक की सैर कर सकते हैं. आप बर्फबारी के बीच यहां रील्स बना सकते हैं और फोटोग्राफी कर सकते हैं.

गुलमर्ग समुद्र तल से करीब 2730 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. सर्दियों में इस हिल स्टेशन में टूरिस्टों की भीड़ जुट जाती है. गुलमर्ग की स्की ढलानों को दुनिया में सबसे अच्छा माना जाता है. ये ही वजह है कि सर्दियों में विदेशों से भी यहां टूरिस्ट स्कीइंग के लिए आते हैं. गुलमर्ग का अर्थ है- फूलों का मैदान. गुलमर्ग में अनेक किस्म के फूलों के पौधे हैं. ऐसा कहा जाता है कि मुगल काल में जहांगीर ने गुलमर्ग से कई तरह के फूल के पौधों को लाकर अपने बगीचों में लगवाया था. आप यहां बर्फ से जुड़ी हुई सारी एक्टिविटी आनंद के साथ कर सकते हैं.  इस जगह का नाम गुलमर्ग 16वीं सदी के चक वंश के सुल्तान सलमान युसूफ शाह ने रखा था. टूरिस्ट यहा स्ट्रॉबेरी घाटी की सैर कर सकते हैं. टूरिस्ट यहां पहलगाम जा सकते हैं.  पहलगाम, जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित है. पहलगाम में स्थित अमरनाथ गुफ़ा, हिंदुओं के लिए एक अहम तीर्थस्थल है. यहां की सुंदरता आपका दिल जीत लेगी.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.