RBSE: रीट के कारण बदलेगी बोर्ड परीक्षाओं की तारीख, लेकिन प्रेक्टिकल परीक्षा होगी जनवरी में ही
Rajasthankhabre Hindi December 19, 2024 07:42 PM

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बोर्ड परीक्षा देने वाले लाखों स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खबर है और ये खबर ऐसी हैं जो उनके लिए जाननी जरूरी है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव करने जा रहा है। बोर्ड परीक्षा की तिथियों में बदलाव का कारण रीट परीक्षा को बताया जा रहा है।

बता दें कि रीट परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी को होना है, बोर्ड प्रशासन इस परीक्षा की तैयारी में जुटा है। कहा जा रहा है कि बोर्ड प्रशासन रीट परीक्षा के बाद बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करेगा। इस बदलाव का असर लगभग 20 लाख परीक्षार्थियों पर पडेगा।

खबरों की माने तो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी माह में कराई जाएंगी। राजस्थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 29 मार्च से 4 अप्रैल तक होनी थी लेकिन अब मार्च 2025 के फर्स्ट व सेकंड वीक में हो सकती हैं।

pc- etv bharat

 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.