इंटरनेट डेस्क। आपको भी विदेश घूमने की इच्छा हो रही हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां आज हम आपको बता रहे है विदेश में घूमने की कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां आपका पैसा भी ज्यादा खर्च नहीं होगा और आप भी घूम भी सकेंगे। ऐसे में आप यहां जाए तो फिर इन जगहों को देखना ना भूले।
नेपाल की करें यात्रा
आप इस बार की यात्रा नेपाल की कर सकते है। विदेश में घूमने के लिए यह जगह शानदार है। इसकें साथ ही आप यहा पर पशुपति नाथ का मंदिर देख सकते है। इस मंदिर का संबंध पांडवों से हैं और ये भगवान शिव को समर्पित है।
श्रीलंका जा सकते है
इसके साथ ही आप श्रीलंका भी घूमने जा सकत है। यहां भी आपको देखने को कई सारी जगहें मिलेगी। इसके साथ ही आप मुन्नेरवम मंदिर जा सकते है। इस मंदिर का संबंध भगवान राम और रावण से माना जाता है।
pc- amar ujala