Annabel Sutherland ने NZ-W के खिलाफ सेंचुरी ठोककर रचा इतिहास, बड़ेृ-बड़े दिग्गज नहीं कर पाए ये कारनामा
CricketnMore-Hindi December 21, 2024 06:42 PM

Annabel SutherlandCentury:ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड वुमेंस क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार, 21 दिसंबर को बेसिन रिजर्व, वेलिंग्टन में खेला जा रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एन्नाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया।

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.