अगर आप भी बनना चाहते महाकुम्भ मेले का हिस्सा तो हो रहा 13 जनवरी से महाकुंभ का आगाज, जाने प्रयागराज पहुंचने की सही जानकारी
Samachar Nama Hindi December 21, 2024 07:42 PM

ट्रेवल न्यूज़ डेस्क,आस्था के महासंगम कुंभ में जनसैलाब उमड़ पड़ता है. इस दौरान हर ओर की छटा ही निराली होती है. इस बार 13 जनवरी को पूर्ण कुंभ लगने वाला है, जिसका आयोजन प्रयागराज में हो रहा है. कुंभ में जाकर स्नान करने को सनातन धर्म मानने वाला कोई भी अपना सौभाग्य समझता है. कुंभ में देश के कोने-कोने से लोग आते हैं तो वहीं विदेशों से भी भक्तों की भीड़ कुंभ में जुटती है और अगर बात महाकुंभ की हो तो अलग ही नजारा होता है. अगर आप मुंबई के रहने वाले हैं तो जान लें कि आप प्रयागराज किस तरह पहुंच सकते हैं और कैसे आना आपके लिए सही रहेगा.पौष पूर्णिमा के साथ ही 13 जनवरी 2025 को कुंभ का आगाज हो जाएगा और 26 फरवरी 2025 यानी महाशिवरात्रि पर मेले का समापन होगा. हिंदू धर्म को मानने वालों के लिए यह बेहद खास समय अवधि होती है और हर कोई इस मेले का हिस्सा बनना चाहता है तो चलिए जान लेते हैं कि मुंबई से प्रयागराज कुंभ मेला आना है तो कैसे आ सकते हैं.

मुंबई से प्रयागराज
कुंभ मेले में शामिल होने के लिए मुंबई से प्रयागराज आना है तो जान लें कि इन दोनों जगहों में करीब एक हजार चार सौ किलोमीटर की दूरी है और बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग से होकर आने में करीब 22 से 23 घंटे का समय लगता है. तो चलिए अब जान लेते हैं ट्रांसपोर्ट के बारे में.

ट्रेन से कैसे पहुंचे प्रयागराज
मुंबई से प्रयागराज के लिए कई ट्रेनें चलती हैं, जिनमें से कुछ रेगुलर तो वहीं कुछ हफ्ते के दिनों के हिसाब से चलाई जाती हैं. आप अपनी सुविधा के अनुसार टिकट बुक कर सकते हैं. प्रयागराज में भक्तों का सैलाब उमड़ता है, ऐसे में पहले से ही टिकट बुक कर लेना सही रहेगा.

ये रही ट्रेनों की जानकारी
प्रयागराज दुरंतो एक्सप्रेस सोमवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को चलती है. इसकी टाइमिंग की बात करें तो ये ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शाम सवा 5 बजे चलती है और अगले दिन करीब 1 बजे प्रयागराज पहुंचती है. इसी तरह से अन्य गोरखपुर स्पेशल दादर सेंट्रल से रविवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार, और शनिवार को चलती है. इसके अलावा गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस, छपरा एक्सप्रेस भी चलती हैं. डेली चलने वाली ट्रेनों की बात करें तो पवन एक्सप्रेस और काशी एक्सप्रेस से भी प्रयागराज आ सकते हैं.

हवाई मार्ग से कैसे पहुंचें प्रयागराज
अगर आप चाहते हैं कि कम समय में मुंबई से प्रयागराज पहुंच जाएं तो हवाई मार्ग भी अपना सकते हैं. फ्लाइट से सीधे प्रयागराज पहुंचने में आपको सवा दो घंटे से लेकर 3 घंटे लगेंगे. इसमें कुछ फ्लाइट ऐसी हैं जो सीधी उड़ान भरती हैं तो वहीं कुछ में आपको बीच में चेंज करना पड़ सकता है. और इस वजह से समय अवधि के साथ ही किराए में भी अंतर काफी ज्यादा हो सकता है.

क्या सड़क मार्ग से पहुंच सकते हैं मुंबई से प्रयागराज?
मुंबई से प्रयागराज की दूरी काफी ज्यादा है, ऐसे में सड़क मार्ग से जाने का ऑप्शन नहीं है और अगर आप अपने निजी वाहन से आना चाहते हैं तो भी इतने लंबे रास्ते में काफी ज्यादा दिक्कत हो सकती है, इसलिए ट्रेन या फिर फ्लाइट ही यहां पहुंचने के लिए बेहतर सुविधा रहेगी.

कुंभ आ रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप कुंभ में शामिल होने प्रयागराज आ रहे हैं तो पहले ही अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें और होटल रूम के लिए भी हो सके तो ऑनलाइन बुकिंग कर लें, इससे पहुंचने के बाद आपको असुविधा नहीं होगी. इसके अलावा ठहरने के लिए बजट के अंदर धर्मशाला बेस्ट रहेगी. कुंभ में काफी ज्यादा भीड़ जुटती है, इसलिए अपने सामान और साथ वालों का खास ध्यान रखें, इसके अलावा अपने साथ एक छोटा फर्स्ट एड बॉक्स रखें ताकि आपात स्थिति में ज्यादा परेशानी न हो. वहीं कैश जरूर साथ लेकर चलें.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.