सेलिंग प्रेशर बीच इस हफ़्ते इन 22 Smallcap Stocks में जोरदार एक्शन; दिया डबल डिजिट रिटर्न, कैसा रहेगा अगला सप्ताह? जानें
et December 21, 2024 08:42 PM
नई दिल्ली: इस हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन बीते शुक्रवार को समाप्त हो गया. इस पूरे कारोबारी सप्ताह में भारतीय शेयर बाजार लगातार बड़ी गिरावट के साथ कारोबार किया है. बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स पिछले 1 हफ्ते में 4091 अंक या 4.98 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 78041 के लेवल पर क्लोज हुआ है.कमजोर मार्केट वातावरण होने के बावजूद इस हफ्ते बाजार के 22 स्मॉल कैप शेयर ऐसे थे जिन्होंने अपने इन्वेस्टर को डबल डिजिट में रिटर्न बना कर दिया है. इस हफ़्ते के टॉप स्मॉलकैप शेयर गेनरइस हफ्ते सबसे अधिक रिटर्न देने वाला स्मॉल कैप शेयर फेयरकेम ऑर्गेनिक्स था जिसने लगभग 49% रिटर्न दिया है. इसके अलावा कुछ अन्य स्मॉल कैप टैनफैक इंडस्ट्रीज ने 28%, वक्रांगी ने 18% और फाइव स्टार बिज़नेस ने 18% तक रिटर्न बना कर दिया है. इन स्मॉलकैप शेयर का भी जलवाइन स्मॉल कैप शेयर के अलावा चमन लाल सेतिया, 63 मून्स टेक्नोलॉजीज, कॉस्मो फर्स्ट, हैम्पटन स्काई, यशो इंडस्ट्रीज, न्यूजेन सॉफ्टवेयर समेत करीब 20 स्मॉलकैप शेयरों ने इस हफ्ते के दौरान 10% से लेकर के 20% के बीच रिटर्न दिया है. मिडकैप सेगमेंट में भी तेजीस्मॉल कैप के अलावा इस हफ्ते मिडकैप सेगमेंट में भी कुछ चुनिंदा शेयरों ने अच्छा परफॉर्मेंस किया है. जिसमें जनरल इंश्योरेंस कॉर्प शेयर में 17% की तेजी आई. वहीं ओबेरॉय रियल्टी और न्यू इंडिया एश्योरेंस शेयरों ने सिंगल डिजिट में रिटर्न दिया है. सेंसेक्स में सब लाल निशान पर बंदइस हफ्ते सेंसेक्स इंडेक्स में शामिल करीब 30 कंपनियों के शेयर में से एक भी शेयर ने हरे निशान पर बंद नहीं हुआ है. अर्थात सभी ने इस हफ्ते को भी रिटर्न नहीं दिया है अर्थात सारे शेयर इस हफ्ते लाल निशान पर बंद हुए हैं. आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा?आने वाला कारोबारी सप्ताह कैसा रहेगा इस पर एंजेल वन ब्रोकरेज के सीनियर एनालिस्ट ओशो कृष्ण कहते हैं कि बाजार में एडवांस गिरावट की वजह से मार्केट बियर्स के अनुकूल हो चुकी है. निवेशकों को सलाह है कि बॉटम फिशिंग और गिरते हुए चाकू (मार्केट) को पकड़ने से खुद को बचाएं. बाजार के हालिया डेवलपमेंट को देखते हुए इस बाजार को उचित रिस्क मैनेजमेंट के साथ अप्रोच करना चाहिए. सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव एनालिस्ट Dhupesh Dhameja कहते हैं कि टेक्निकल देखा जाए तो निफ़्टी इंडेक्स 23500 के जरूरी सपोर्ट लेवल के पास घूम रही है जो अपवर्ड स्लोपिंग ट्रेड लाइन के साथ खुद को एलाइन कर रही है. अगर इस सपोर्ट के नीचे एक निर्णायक गिरावट देखने को मिलता है तो इससे आने वाले समय में सेलिंग प्रेशर का दबाव बढ़ जाएगा.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट और ब्रोकरेज के निजी सुझाव और विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड और शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.