United Spirits Share से शॉर्ट टर्म में कमाई का मौका; एनालिस्ट ने ₹1660 के टारगेट के साथ दी Buy की सलाह
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट बनी हुई है. बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी शुक्रवार को 364 अंकों की गिरावट के साथ 23587 के लेवल पर बंद हुई है. इस बीच शुक्रवार को अल्कोहल सेक्टर में ऑपरेट करने वाली यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड का शेयर 1.76 फ़ीसदी की मामूली गिरावट के साथ 1544 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ है. यूनाइटेड स्पिरिट्स शेयरUnited Spirits Ltd शेयर अपनी टेक्निकल मोर्चे पर तेजी के संकेत दिखा रही है जैसे कि शेयर हाल के समय में अपने डेली चार्ट पर कप एंड हैंडल पैटर्न से एक ब्रेकआउट दिया है इसके अलावा पिछले 20 महीने से ऊपर की ओर शेयर अपवर्ड राइजिंग चैनल में कारोबार कर रही है जो कि बुल्स इन्वेस्टर के लिए एक पॉजिटिव संकेत है. 6 महीने में 24% रिटर्नयूनाइटेड स्पिरिट्स शेयर ने पिछले 6 महीने में अपने इन्वेस्टर को 24 फ़ीसदी का रिटर्न बना कर दिया है करीब 112361 करोड़ रुपए का बाजार पूंजीकरण रखने वाली इस यूनाइटेड स्पिरिट्स शेयर ने पिछले एक हफ्ते में 4 फ़ीसदी का रिटर्न वहीं पिछले एक महीने में 5.31 फ़ीसदी का रिटर्न बनाकर दिया है. शेयर पर एक्सपर्ट की राययूनाइटेड स्पिरिट्स शेयर पर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की टेक्निकल एनालिस्ट शिवांगी सारदा कहती है कि यूनाइटेड स्पिरिट्स शेयर ने पिछले क्लस्टर जोन 1550 रुपए को क्रॉस कर चुकी है शेयर में खरीदारी के साथ बढ़ा हुआ वॉल्यूम भी देखा जा रहा है शेयर ने पिछले 20 महीने से अपवर्ड स्लोपिंग चैनल के साथ बनी हुई है. 1660 रुपए का टारगेट प्राइसशिवांगी आगे कहती है कि यूनाइटेड स्पिरिट्स शेयर को अगले दो से तीन सप्ताह के लिए 1660 रुपए के टारगेट प्राइस के लिए खरीदारी कर सकते हैं शेयर पर क्लोजिंग बेसिस के आधार पर 1550 रुपए के नीचे स्टॉप लॉस लगाने की सलाह रहेगी.शिवांगी कहती है कि इस साल शेयर ने अब तक अच्छा परफॉर्मेंस किया है और बढ़ता हुआ सेलिब्रेशन इस शेयर के मनोबल को बढ़ाएगी. प्राइस एक्शनप्राइस एक्शन के मोर्चे पर यूनाइटेड स्पिरिट्स से इस समय अपने सभी जरूरी शॉर्ट और लॉन्ग मूविंग एवरेज जैसे कि 5, 10, 30, 50, 100 और 200 दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रही है जो बुल्स इन्वेस्टर के लिए एक और पॉजिटिव संकेत है. RSI और MACD शेयर का डेली रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स इस समय 67.3 के लेवल पर मौजूद है वहीं शेयर का डेली एमएसीडी इस समय सेंट्रल और सिग्नल लाइन के ऊपर ट्रेड करते हुए नजर आ रही है जो की एक बुलिश इंडिकेटर है. कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियोयूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड कंपनी अल्कोहल संबंधित पेय पदार्थ का मैन्युफैक्चरिंग और सेलिंग करती है कंपनी के पोर्टफोलियो में इंडियन व्हिस्की, स्कॉच, व्हिस्की, ब्रांडी, रम और वोडका आदि बनाते हैं.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)