आरजीएचएस में फोटो युक्त पर्ची को बताया गलत
पीसीसी उपाध्यक्ष राजकुमार जयपाल ने कहा कि आरजीएचएस में पर्ची पर वेब कैमरे से फोटो खिंचवाना व फिंगर प्रिंट लेना अनिवार्य किया गया है। बीमार व्यक्ति व बुजुर्ग यह दोनों कार्य नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं चिकित्सक हूं। ऐसे में कह सकता हूं कि यह चिकित्सा व्यवस्था में अड़गा डालने जैसा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शासन सीएम व सरकार नहीं चीफ सेकेट्री चला रहे है।
पेपर कराया नहीं तो लीक कहां से होगा
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के समय पेपर लीक का मामला उठाया गया। इस सरकार ने पेपर कराया नहीं तो लीक कहा से होगा। हम सरकार को चेता रहे है झूठे वादे नहीं करें। जनता को धोखा देना बंद करें। वहीं बात कहें जो कर सकते है। जो नहीं कर सकते, उसके बारे में नहीं कहे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, जिला प्रभारी हरीश चौधरी, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने भी भाजपा सरकार को हर मोर्च पर विफल बताया।पाली विधायक भीमराज भाटी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है। मैंने अपना ऑपरेशन गहलोत सरकार में मुत कराया। वहीं मेरी पत्नी का ऑपरेशन कराने पर बीमा होने पर भी अस्पताल में 2 लाख 55 हजार रुपए जमा कराने पड़े।