दिल्ली- मुंबई Expressway पर की ये गलती तो ऑटोमेटिक कट जाएगा 5 हजार का चालान
Himachali Khabar Hindi December 24, 2024 10:42 AM

HR Breaking News (ब्यूरो)। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) पर चलने वाले लोग सावधान हो जाएं। एक्सप्रेसवे पर अब गाड़ी ओवर स्पीड करना जब पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में गाड़ी संभाल कर चलाएं। क्योंकि थोड़ी भी गाड़ी ओवर स्पीड होने पर पांच हजार रुपए का चालान भरना होगा। एक्सप्रेसवे पर ई चालान सिस्टम (automatic e-challan) शुरू हो चुका है। ऐसे में गाड़ी की ओवर स्पीड होने पर एक्सप्रेसवे पर लगे कैमरों की मदद से गाड़ी की स्पीड नोट होगी और चालान सीधा वाहन चालक के घर पहुंचेगा।

Income Tax Refund : अभी तक खाते में नहीं आया है रिफंड का पैसा तो तुरंत कर लें ये काम

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगातार ओवर स्पीड के चलते हादसे हो रही हैं और लोगों की जान जा रही है। एक्सप्रेसवे का सबसे ज्यादा हिस्सा राजस्थान से होकर गुजरता है। राजस्थान के अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर व कोटा से एक्सप्रेसवे गुजरता है। अलवर और दौसा क्षेत्र में सबसे ज्यादा सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों को रोकने के लिए एक्सप्रेसवे पर ई-चालान (automatic e-challan) व्यवस्था शुरू की है। एक अगस्त से एक्सप्रेसवे पर ई-चालान काटे जा रहे हैं। अभी तक अलवर पुलिस द्वारा 200 से ज्यादा ओवर स्पीड के चालान किए गए हैं।

एक्सप्रेसवे को तीन पॉकेट में बांटा गया

अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि एक्सप्रेसवे को तीन पॉकेट में बांटा गया है। पहले पॉकेट के कैमरे का कंट्रोल रूम सोहना क्षेत्र में है। दूसरा दौसा व तीसरे पॉकेट का कंट्रोल रूम जयपुर में है। एक्सप्रेसवे पर लगे कैमरों की मदद से वाहनों के ओवर स्पीड की जानकारी एनएचएआई (NHAI) के कंट्रोल रूम को मिलती है और वो इनपुट सीधे जयपुर कंट्रोल रूम भेजते हैं। उसके बाद संबंधित क्षेत्र के ट्रैफिक पुलिस विभाग को गाड़ी की जानकारी दी जाती है और उसके आधार पर ई-चालान काटे जाते है। एसपी ने कहा कि कम से कम 5000 रुपए का चालान होता है। ऐसे में ओवर स्पीड पर चलना जेब पर भारी पड़ सकता है।

अलवर क्षेत्र में होते हैं सबसे ज्यादा हादसे

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर अलवर पॉकेट में सबसे ज्यादा सड़क हादसे होते हैं। आईआईटी द्वारा एक्सप्रेसवे पर स्टडी की गई और कई तरह के सुधार किए गए। लगातार एक्सप्रेसवे पर मॉनिटरिंग की जाती है।

इंटरसेप्टर से होते हैं चालान

FD में निवेश करने वालों की हुई बल्ले बल्ले, ये बैंक दे रहे 9.5 प्रतिशत का ब्याज

एसपी ने बताया कि अaलवर क्षेत्र में एक इंटरसेप्टर हमेशा एक्सप्रेसवे पर तैनात रहती है और एक्सप्रेसवे पर वाहनों के चालान किए जाते हैं। लेकिन एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की रफ्तार ज्यादा रहती है। इसलिए उनको रोकना संभव नहीं हो पाता है।

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.