Bigg Boss 18: सलमान खान का विवादों में हमेशा घिरे रहने वाला शो बिग बॉस को कोई कैसे भुला सकता है। अपने 18वें सीजन के साथ शो फिनाले की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते कंटेस्टेंट के बीच विनर की गद्दी को लेकर जंग छिड़ गई है। सोशल मीडिया पर हर दिन शो से जुड़ी नई कंट्रोवर्सी सामने आती रहती है जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाता है। हाल ही में चुम दरांग घर की नई टाइम गॉड बन जाती है लेकिन एक कंटेस्टेंट की वजह से उन्हे इन जिम्मेदारियों से निकाल दिया गया। इस रिपोर्ट में पढिए पूरा मामला।
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया कि राशन की बलि चढ़ाकर चुम दरांग (Chum Darang) टाइम की गद्दी पर बैठ जाती हैं। यह देखते हुए बिग बॉस चुम को आदेश देते हैं कि वो घर का सारा राशन स्टोर रूम में रख दें। इस पूरे शो में ट्विस्ट तब आता है कि सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) सामान से कुछ राशन चुरा लेती हैं। इस खबर के मिलते ही चुम और करण सारा को मनाने की कोशिश करते हैं कि वो ये राशन बिग बॉस को वापिस कर दें। सारा अपने फैसला पर अड़ी रहती है और राशन लौटाने से मना कर देती हैं।
ऐसे में बिग बॉस चुम को टाइम गॉड की गद्दी से उतार देते हैं क्यूंकी वो सारा से सामान वापिस नहीं ले पाई, जिसके चलते वो घर की जिम्मेदारी उठाने के योग्य नहीं हैं। सारा की एक चाल से चुम दरांग की खुशियां दुख में बदल गई। फैंस सारा की इस हरकत से काफी खुश हैं। बता दें इस हफ्ते घर से एलिमिनेट होने के लिए अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, रजत दलाल, चाहत पांडे, कशिश कपूर, विवियन डीसेना और सारा अरफीन खान का नाम शामिल है।